कई राज्यों में आज जमकर बरसेंगे बादल
लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
जानें अपने इलाके का हाल
Weather Update: देश के कई हिस्सों में आज मानसून की सक्रियता का असर दिखेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। मराठवाड़ा, विदर्भ, कोंकण व गोवा और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, पश्चिम राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत,ओडिशा, कर्नाटक, सौराष्ट्र व कच्छ और केरल में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश हो सकती है।
बारिश से सराबोर होंगे यूपी-उत्तराखंड
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में बारिश का यह दौर आज भी जारी रहेगा। आज भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश लोगों को सराबोर कर सकती है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है।
उत्तराखंड में भी कई दिनों से तेज बारिश का दौर दिखा है। मौसम के जानकारों के मुताबिक राज्य में आज भी कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश के कारण राज्य के पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
राजधानी दिल्ली में आज भी होगी बारिश
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हाल के दिनों में बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में आज भी मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है। बारिश के बाद राजधानी के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी में बारिश शुरू होने से पहले लोग गर्मी और उमस से बेहाल थे मगर बारिश का दौर शुरू होने के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।
कई राज्यों में आज बारिश की संभावना
हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में 25 जुलाई तक अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। नार्थ ईस्ट के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में अगले कुछ दिनों तक जमकर बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र में आज और कल तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुजरात के कई इलाकों में आज भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में बारिश का ज्यादा असर दिख सकता