Breaking News

आज का पंचांग (01 सितंबर, 2020): जानिए किस योग में होगी आज भाद्रपद पूर्णिमा की पूजा

  • आज से शुरु हो रहा है पितृ  पक्ष
  • भाद्रपद की पूर्णिमा से सर्वपितृ अमावस्या तक चलेगा पितृ पक्ष
  • पितरों की शांति के लिए 16 दिन तक  होगा कर्म कांड

धर्म डेस्क: आज 01 सिंतबर, 2020 तिथि चतुर्दशी वार अतिखंड योग व धनिष्ठा नक्षत्र बन रहा है। इसके अलावा आज हिंदू धर्म के कई प्रमुख व्रत व पर्व मनाए जाएंगे। जिसमें सबसे पहले गणेश भगवान का पूजन व विसर्जन विशेष रहेगा। इसके उपरांत अनंत चतुर्दशी की पूजा श्रेष्ठ होगी। तथा पूर्णिमा तिथि के साथ ही श्राद्ध पक्ष आरंभ होगा, जिसके बाद 02 सितंबर को पहला श्राद्ध संपन्न होगा। ऐसे में आज का दिन अधिक महत्वपूर्ण साबित होगा। साथ ही भाद्रपद की पूर्णिमा तिथि होने के कारण आज चंद्र दर्शन तथा उनकी पूजा भी खास मानी जाएगी।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये सारे धार्मिक कार्य अतिखंड योग में किए जाएंगे, जिसका जातक पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। बता दें श्राद्ध पक्ष के आरंभ से तथा अनंत चतुर्दशी के दिन गणेशोत्सव के समापन के बाद आगे आने वाले नवरात्रों के प्रारंभ तक समस्त प्रकार के शुभ कार्यों पर रोक लगा दी जाएगी। इसका कारण होगा अधिक मास जो इस पितृ पक्ष की समाप्ति के साथ ही लग जाएगा। इसी के चलते 4  माह वाला चार्तुमास  इस बार 5 माह का हो जाएगा। तथा माता दुर्गा की आराधना का पावन पर्व नवरात्रि देरी से आएगा।

आईए अब जानते हैं आज का पंचांग तथा आज के मुख्य त्यौहार:
अनन्त चतुर्दशी
गणेश विसर्जन
भाद्रपद पूर्णिमा व्रत
अन्वाधान
पूर्णिमा श्राद्ध

सूर्योदय-05:59 ए एम
सूर्यास्त-06:42 पी एम
चन्द्रोदय-06:32 पी एम
चन्द्रास्त-05:50 ए एम, सितम्बर 02
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-भाद्रपद
वार-मंगलवार
पक्ष-शुक्ल पक्ष
तिथि-चतुर्दशी – 09:38 ए एम तक
नक्षत्र-धनिष्ठा – 04:38 पी एम तक
योग-अतिगण्ड – 01:05 पी एम तक
करण-वणिज – 09:38 ए एम तक
द्वितीय करण-विष्टि – 10:12 पी एम तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-कुम्भ
राहुकाल-03:31 पी एम से 05:06 पी एम
गुलिक काल-12:20 पी एम से 01:56 पी एम
यमगण्ड-09:10 ए एम से 10:45 ए एम
अभिजित मुहूर्त-11:55 ए एम से 12:46 पी एम
दुर्मुहूर्त-08:31 ए एम से 09:22 ए एम
दुर्मुहूर्त-11:13 पी एम से 11:58 पी एम
वर्ज्य-12:25 ए एम, सितम्बर 02 से 02:09 ए एम, सितम्बर 02

आपको भी आते हैं अपने पितरों के सपनें, यहां जानें शुभ हैं या अशुभ ये स्वप्न?

क्या है भाद्रपद पूर्णिमा का शुभ समय, इस दिन होती है किसकी पूजा

खराब है कुंडली में बुध की स्थिति तो घर के आसपास करें ये बदलाव

आज इन राशि वालों को व्यापार से लेकर प्यार तक में मिलेगा लाभ ही लाभ

About News Desk

Check Also

Aaj ka Rashifal 25 April 2023: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन

जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन किन राशि वालों को होगा …