- आज बन रहा है वृद्धि योग व अश्विनी नक्षत्र
- अश्विनी नक्षत्रों में जन्मे जातकों का स्वभाव होता है ऐसा
धर्म डेस्क: आज 06 सितंबर रविवार वृद्धि योग तथा अश्विनी नक्षत्र बन रहा है। इसका अलावा आज मुख्यत रूप से पितृ पक्ष की चतुर्थी तिथि होने के चलते आज चतुर्थी तिथि का श्राद्ध संपन्न किया जाएगा। इसके अलावा आज अश्विनी नक्षत्र बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वैदिक काल की बात करें तो उस समय किसी भी व्यक्ति के भविष्य का आकलन करन के लिए राशि नहीं बल्कि केवल नक्षत्रों की आवश्यकता होती है। इसी के माध्यम से ही व्यक्ति के भविष्य कथन किया जाता था।
अश्विनी नक्षत्र के बारे में कहा जाता है कि इस राशि के स्वामी शुक्र ग्रह है। यही कारण है कि इस नक्षत्र में जन्मे लोग विलासितापूर्ण जिंदगी जीते हैं। समाज में इनकी प्रतिष्ठा अधिक बनी रहती है। ऐसे लोग स्वाभिमानी होते हैं, और यदि किसी काम को अपने हाथ में लें ले, तो उसे पूरा करने के बाद ही दम लेते हैं।
यहां जानें आज का पंचांग-
सूर्योदय-06:02 ए एम
सूर्यास्त-06:37 पी एम
चन्द्रोदय-09:07 पी एम
चन्द्रास्त-09:22 ए एम
शक सम्वत-1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत-2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत-2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना-भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना-आश्विन
वार-रविवार
पक्ष-कृष्ण पक्ष
तिथि-चतु्र्थी- 07:36 पी एम तक
नक्षत्र-अश्विनी- 5:24 ए एम, सितंबर 7 तक
योग-वृद्धि- 03:38 पी एम तक
करण-बालव- 07:06 पी एम तक
द्वितीय करण-कौलव पूर्ण रात्रि तक
सूर्य राशि-सिंह
चन्द्र राशि-मीन- 02:21 ए एम, सितंबर 6 तक
राहुकाल-05:02 पी एम से 06:37 पी एम
गुलिक काल-03:28 पी एम से 05:02 पी एम
यमगण्ड-12:19 पी एम से 01:53 पी एम
अभिजित मुहूर्त-11:54 ए एम से 12:45 पी एम
दुर्मुहूर्त-04:56 पी एम से 05:46 पी एम
अमृत काल-09:17 पी एम से 11:05 पी एम
वर्ज्य-12:54 ए एम, सितंबर 07 से
02:42 ए एम, सितंबर तक