आज है राधा रानी का प्राकट्य उत्सव
पंचागे से जानें पूजन का सही समय
अनुराधा नक्षत्र होता है बेहद खास
ज्येष्ठ गौरी पूजा व मासिक दुर्गाष्टमी भी आज
धर्म डेस्क: आज का 26 अगस्त, 2020 भाद्रपद मास के शुक्ल पक्षी की अष्टमी तिथि दिन बुधवार है। शास्त्रों के अनुसार प्रत्येक वर्ष इस दिन श्री कृष्ण की प्रिय राधा रानी का प्राकट्य हुआ था। जिस कारण सनातन धर्म में इस तिथि का भी उतना ही महत्व है, जितना श्री कृष्ण जन्माष्टमी का होता है। इसके अलावा आज ज्येष्ठ गौरी आवाहन, ज्येष्ठ गौरी पूजा तथा मासिक दुर्गाष्टमी का पूजन भी विशेष रहेगा। बता दें धार्मिक ग्रंथों में वर्णन मिलता है कि राधा रानी का जन्म मथुरा के बरसाना गांव में राजा वृषभानु एवं कीर्ति के यहां हुआ था। यही कारण है कि मथुरा में स्थित बरसाना नामक गांव का धार्मिक रूप में बहुत महत्व है। यहां राधा जी के भक्त इन्हें बरसाने की लाड़ली आदि से नाम से पूजते हैं।
ज्योतिष शास्त्र में बताया है कि इस दिन राधा रानी की पूजा से भगवान श्री कृष्ण अधिक प्रसन्न होते हैं। क्योंकि तमाम धार्मिक पुराणों में आदि के मिले वर्णन के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण राधा रानी को इस पूरे जगत की शक्ति बताते हैं। यही कारण है प्राचीन समय से लेकर आज तक जब भी इन दोनों का नाम लिया जाता है तो सबसे प्रथम राधा रानी का नाम आता है। इसके अलावा आज के दिन विधि विधान से देवी गौरी यानि माता पार्वती का पूजन विशेष रहता है। कहते हैं इस दिन देवी की आराधना से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तो वहीं आज मासिक दुर्गाष्टमी भी मनाई जाएगी। जिस दौरान देवी दुर्गा की विधि वत पूजा का महत्व है।
आइए अब जानते हैं क्या कहता है आज का पंचांग-
सूर्योदय- 06:22 ए एम
सूर्यास्त- 06:58 पी एम
चन्द्रोदय- 01:27 पी एम
चन्द्रास्त- 12:50 ए एम, अगस्त 27
शक सम्वत- 1942 शर्वरी
विक्रम सम्वत- 2077 प्रमाथी
गुजराती सम्वत- 2076 विरोधकृत्
अमान्त महीना- भाद्रपद
पूर्णिमान्त महीना- भाद्रपद
वार- बुधवार
पक्ष- शुक्ल पक्ष
तिथि- अष्टमी – 10:39 ए एम तक
नक्षत्र- अनुराधा – 01:04 पी एम तक
योग- वैधृति – 07:33 पी एम तक
करण- बव – 10:39 ए एम तक
द्वितीय करण- बालव – 09:58 पी एम तक
सूर्य राशि- सिंह
चन्द्र राशि- वृश्चिक
राहुकाल- 12:40 पी एम से 02:14 पी एम
गुलिक काल-11:06 ए एम से 12:40 पी एम
यमगण्ड- 07:57 ए एम से 09:31 ए एम
अभिजित मुहूर्त- कोई नहीं
दुर्मुहूर्त- 12:15 पी एम से 01:05 पी एम
अमृत काल- 03:59 ए एम, अगस्त 27 से 05:34 ए एम, अगस्त 27
वर्ज्य- 06:34 पी एम से 08:08 पी एम