मोक्षदायिनी के तट पर हुई दिव्य गंगा आरती
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व जिलाधिकारी ने की आरती
हर-हर गंगे के उद्घोष से गुंजायमान हुआ माल्देपुर घाट
बलिया, उत्तर प्रदेश। नगर से सटे माल्देपुर का गंगा घाट रविवार को माघी पूर्णिमा के मौके पर प्रदेश सरकार के परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह और जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के मौजूदगी में मोक्षदायिनी के तट पर अलौकिक गंगा आरती का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें:-3.60 करोड़ की लागत से एएफसी इंडिया करा रही निर्माण,तीन महीने में ही 70 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण
गंगा घाट हर-हर गंगे के उद्घोष से गुंजायमान रहा। सुबह करीब आठ बजे गंगा तट पर पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल आदि ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर गंगा आरती की। इस दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए विद्वान पंडित व आरती के जानकारों ने डमरू व झाल आदि के साथ आरती की। इस दौरान पूरे तट की भव्यता देखते ही बन रही थी।
राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन का शुभारंभ जनपद में पहली बार हुआ है जिसे आगे भी निरंतर जारी रखने का काम किया जाएगा। यह आयोजन अब हर माह पूर्णिमा को हो इसकी व्यवस्था की जाएगी।
घाट पर मौजूद लोगों को गंगा नदी व घाट को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में भाजपा के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, धर्मेंद्र सिंह, राजेश गुप्ता, अभिषेक सोनी, टून्ना सिंह, हर्ष सिंह, शंभू सिंह मौजूद रहे।
मंत्री ने पक्का घाट व सड़क बनाने के दिए निर्देश
गंगा आरती के दौरान घाट पर जाते समय कच्चे रास्ते को देख परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी को तत्काल यहां सड़क बनवाने के निर्देश दिए मंत्री सिंह ने कहा कि सड़क बनवाने के लिए मेरी निधि का उपयोग कर लिजिए। मंत्री ने कहा कि यहां पक्का घाट तो बन ही रहा है इसमें सड़क भी साथ ही बन जाने पर यह स्थल काफी मनोरम व पर्यटन के लिहाज से मुफीद हो जाएगा।
मंत्री ने पीपा पुल की देखी स्थिति
मंत्री दयाशंकर सिंह ने घाट के पास बने पीपा पुल का निरीक्षण किया। इस बीच पुल पर गाड़ी न जाने की स्थिति में मंत्री सिंह बाइक से ही निकल लिए। वह पीपा पुल के उस पार तक गए और एक एक चीज को देखा। मंत्री ने कहा कि पीपा पुल को और भी सही तरीके से दुरुस्त किया जाए। इसमें सुरक्षा मानकों का हरसंभव ख्याल रखते हुए जहां भी जो कमी हो उसे तत्काल दुरुस्त करा लिया जाए।
ये भी पढ़ें:-‘मैं जीना नहीं चाहता हूं, योगी-मोदी न्याय करें,सूदखोरों से था तंग,फेसबुक लाइव कर खुद को गोली से उड़ाया