Breaking News
daya shanjar singh ji

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गिनाई 100 दिन की उपलब्धियां, कहा- जल्द सभी गांवों तक उपलब्‍ध हाेेगी बस सर्विस

  • परिवहन मंत्री दयाशंकर की प्रेसवार्ता

  • ‘आनलाइन प्रक्रिया से बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस’

  • ‘पूरे प्रदेश को रोडवेज बसों के नेटवर्क से जोड़ा गया’

लखनऊ: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रेेसवार्ता की। मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में उन्‍होंने अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान मंत्री दयाशंकर ने कहा कि पूरे प्रदेश को रोडवेज बसों के नेटवर्क से जोड़ा गया है। 12 हजार 500 गांवों में अभी बस नेटवर्क नहीं है, लेकिन जल्दी सभी गांवों तक बस सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी। पांच हजार गांवों में अभी रोड नेटवर्क विकसित होना है। मंत्री ने अपने विभाग की सबसे बड़ी उपलब्धी बीते तीन महीने में परिवहन निगम के मुनाफा कमाने को बताया। कहा, परिवहन निगम फायदे में आई है।

यह भी पढ़ें: अधिकारियों को नहीं खबर, जॉब कार्ड के सहारे खुलेआम हो रहा सरकारी पैसों का नुकसान !

 

daya shanjar singh

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित आनलाइन टेस्ट

स्‍वतंत्र प्रभार परिवहन राज्‍य मंत्री दयाशंकर ने कहा कि लर्निंग लाससेंस बनाने की प्रक्रिया को आसान कर दिया गया है। अब किसी को भी लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आधार नंबर के जरिए आनलाइन आवेदन करने के बाद घर बैठकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित आनलाइन टेस्ट पास करना होगा। परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी अब सिमुलेटर पर टेस्ट देने के बाद ही बनाए जाएंगे। यह व्यवस्था चरणवार ढंग से जिलों में लागू की जाएगी। सरकार ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया और आसान बना रही है। सरकार पीपीपी माडल पर हर जिले में आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनवा रही है। इसमें सिमुलेटर पर टेस्ट लिया जाएगा। कोई व्यक्ति ना तो किसी को पास कर पाएगा और ना ही फेल कर पाएगा। सारा काम कंप्यूटर के जरिए आटोमेटिक होगा।

100 दिनों में 150 नई बसों को बेड़े में शामिल

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार के सभी लक्ष्यों को विभाग ने पूरा किया है। शादी, विवाह और मेले आदि प्रयोजन के लिए एक सप्ताह की अवधि के लिए स्पेशल परमिट जारी करने की नई व्यवस्था की गई है। बीते 100 दिनों में 150 नई बसों को बेड़े में शामिल करने की मंजूरी दी गई जिसमें से 148 बनकर पूरी तरह तैयार हैं। 84 मुख्य बस स्टेशनों पर मरम्मत व रंगाई पुताई आदि के कार्य किए गए हैं। आंतरिक संसाधनों से यह कार्य कराए गए है।

यह भी पढ़ें: योगी कैबिनेट में 55 अहम प्रस्ताव हुए पास, बॉयलर नीति में किया बदलाव

 

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …