वाराणसी में भीषण सड़क हादसा
तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ी
हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत, 2 घायल
वाराणसी: सावन के तीसरे सोमवार को वाराणसी में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें तीन कांवड़ियों की मौत हो गई है, जबकि दो कांवड़िया घायल हो गए है। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिर्जामुराद थानक्षेत्र के नेशनल हाइवे के खजुरी स्थित कांवरिया लेन पर कांवरियों की दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गयी। दोनों बाइक पर सवार पांचों कांवड़िया हाईवे की आरक्षित लेन से आ रहे थे, तभी आमने-सामने की टक्कर में यह हादसा हो गया। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है। योगी ने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: GST Collection: जुलाई में GST कलेक्शन 1.49 लाख करोड़ रुपए पहुंचा, बीते साल की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़ा
बताया जाता है कि एक बाइक से तीन कांवरिया प्रयागराज की ओर जा रहे थे। जबकि दूसरी बाइक से प्रयागराज की ओर से तीन कांवरिये वाराणसी आ रहे थे। खजुरी गांव के सामने दोनों में सामने-सामने तेज टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर सवार तीन कांवरियों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मिर्जामुराद स्थित अस्पताल में एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने घायलों का हाल जाना। दो मृतकों की पहचान हो गई है। एक प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के सनईपुर निवासी विनय पटेल और दूसरे की पहचान नैनी के ही महेवा निवासी अंकित के रूप में हुई है। मरने वाले तीसरे युवक की पहचान भदोही के गोपीगंज के गुलौरी निवासी तेजधर तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी के रूप में हुई है।
बता दें कि सावन के तीसरे सोमवार को बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए कांवरियों का समूह बाइक, जीप व अन्य वाहनों से वाराणसी आ रहे है। रविवार शाम से ही इनका जत्था बोल बम का उद्घोष करते अपनी धुन में आ रहा है। इस बीच बाबा दर्शन-पूजन कर चुके कांवरिये वापस इसी मार्ग से लौट रहे है। हालांकि इनके लिए प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाइवे की एक लेन आरक्षित की गई है।
यह भी पढ़ें: World Lung Cancer Day 2022: जानें फेफड़े के कैंसर के बारे में, कैसे किया जा सकता है ठीक