झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मुसीबतें बढ़ी
ईडी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पूछताछ के लिए भेजा समन
गुरुवार को रांची के अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होगे हेमन्त सोरेन
नेशनल डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को पूछताछ के लिए समन भेजा। ईडी ने समन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गुरुवार को रांची के अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है। ईडी के समन में कहा गया है कि वे PMLA एक्ट के तहत पूछताछ और बयान दर्ज करवाना चाहती है।
8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों पर मारा छापा
ईडी की जांच तब शुरू हुई जब उन्होंने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों पर छापा मारा, जिसमें साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर अवैध खनन और जबरन वसूली के कथित मामलों से जुड़े मामले शामिल थे। खनन घोटाला मामले में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इससे पहले ईडी ने पंकज मिश्रा को PMLA एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. उनके अलावा इस मामले में दो अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।
ईडी की कार्रवाई का राजनेता कर सकते हैं विरोध
मिली जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा अब राज्य के एक बड़े राजनेता पर कार्रवाई की तैयारी है, ऐसे में ईडी को यह आशंका है कि कुछ लोग राजनेता पर कार्रवाई से नाराज होकर विरोध कर सकते हैं। यही वजह है कि ईडी अपने दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पुख्ता करना चाहती है।
भगवान श्री कृष्ण ने अहंकारी शिशुपाल की सौ ग़लतियों को माफ़ किया था…
विधि का यही विधान है…जब पाप का घड़ा पूरी तरह से भर जाता है तब ऊपर वाले का चक्र चलता है…
— Babulal Marandi (@yourBabulal) November 2, 2022
बीजेपी ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से इस्तीफे की मांग की
हेमन्त सोरेन को समन जारी होने के बाद बीजेपी ने अब मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अहंकारी शिशुपाल की सौ गलतियों को माफ किया था, विधि का यही विधान है, जब पाप का घड़ा पूरी तरह से भर जाता है, तब ऊपर वाले का चक्र चलता है।