एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद कर हलचल
एलन मस्क को ट्विटर में एक भारतीय कर रहा मदद
एलन मस्क के साथ काम करने की दी जानकारी
टेक न्यूज: दुनिया के सबसे धनी काराबोरी एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद कर हलचल मचा दी है। भारी–भरकम रकम वाले इस सौदे को लेकर बीते 6 माह खूब ड्रामा भी हुआ। लेकिन अंततः डील पूरी हुई और मस्क वर्चुअल दुनिया की इस चिड़ियां के नए बॉस बने। आते ही उन्होंने कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
”कृष्णन एक अमेरिकी निवेशक है”
भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को हटाने वाले एलन मस्क को ट्विटर में चीजों को फिक्त करने में एक और भारतीय ही मदद कर रहा है। उनका नाम है श्रीराम कृष्णन। कृष्णन एक अमेरिकी निवेशक हैं और उनके पास टेक कंपनियों में काम करना का लंबा अनुभव है।
कृष्णन ने ट्वीट कर दी जानकारी
श्रीराम कृष्णन ने रविवार को ट्विटर के दफ्तर की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए एलन मस्क के साथ काम करने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मैं अन्य लोगों के साथ अस्थायी तौर पर ट्विटर के लिए एलन मस्क की मदद कर रहा हूं। मैं और मेरी कंपनी मानती है कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण कंपनी है और इसका दुनिया पर बहुत प्रभाव पड़ सकता है और इसे करने वाला व्यक्ति एलोन है।
पहले भी दे चुके हैं बधाई
श्रीराम कृष्णन उन लोगों में शुमार हैं, जिन्होंने इस साल अप्रैल में टेस्ला फाउंडर क ट्विटर डील के लिए बधाई दिया था। उन्होंने ट्वीट कर तब इसे नए युग की शुरूआत बताया था।
कौन हैं श्रीराम कृष्णन
श्रीराम कृष्णन एक अमेरिकी निवेशक और उद्यम पूंजी फर्म आंद्रेसेन होरोविट्ज़ में पार्टनर हैं। उनका जन्म स्थान चेन्नई हैं । उन्होंने एसआरएम इंजीनियरिंग कॉलेज, अन्ना विश्वविद्यालय (2001-2005) से आईटी में स्नातक किया है। उनके पास माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, फेसबुक, स्नैपचेट और याहू जैसी टेक जायंट कंपनी के साथ काम करने का अनुभव है। साल 2021 में उन्होंने अपनी पत्नी आरती राममूर्ति के साथ ऑडियो ऐप क्लबहाउस लांन्च किया था। इस पर आने वाले शो ‘द गुट टाइम शो’ का होस्ट दोनों साथ करते हैं।
इस शो में एलन मस्क, मार्क जकरबर्ग, वर्जिल अबलोह और स्टीव बामर जैसे लोग आ चुके हैं। वहीं, इस शो के प्रशंसकों में गायक केल्विन हैरिस और पेरिस हिल्टन जैसी जानी-मानी डिजाइनर और व्यवसायी शामिल हैं। शो पर टेक्नोलॉजी आंत्रप्रेन्योर क्रिप्टोकरेंसी, मानव – रोबोट रिश्तों जैसे विषयों पर चर्चा की जाती है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाले लाइव शो में लोगों से दोस्ताना अंदाज में चर्चा होती है। अब ये शो यूट्यूब पर प्रसारित होने लगा है। चेन्नई के एक मध्यवर्गीय परिवार में पले-बढ़े श्रीराम-आरती की पहुंच आज सिलिकॉन वैली के कई दिग्गजों तक है।