गोरखपुर दौरे पर पहुंचे सीएम योगी
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की करेंगे शुरुआत
गोरखपुर मंदिर में लगाएंगे जनता दरबार
यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है। जहां सीएम योगी के गोरखपुर पहुंचने पर हेलीपैड पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद सीएम योगी वहां से गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। शाम को अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। गोरक्षपीठ में सीएम रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद शुक्रवार के निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होगे।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार का लघु उद्यमियों को तौहफा, 1.90 लाभार्थियों को बांटा गया 16 हजार करोड़ रुपया का ऋण
शुक्रवार की सुबह सीएम योगी आदित्यनाथ हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन में आए फरियादियों की समस्याएं सुन कर उनके निस्तारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश देंगे। उसके बाद बीआरडी मेडिकल कालेज से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही जागरुकता का प्रसार करने वाली वैन व रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन सभी के लिए प्रशासन ने तैयारियां जोरों से शुरू कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि मानसून के आते ही सीएम योगी शहर में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ जलभराव की स्थिति जांचने के लिए आ रहे है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2017 से प्रदेश में चिकित्सीय सुविधाओं में तेजी से इजाफा किया है तो वहीं कोरोना संक्रमण से प्रदेशावासियों को बचाने के लिए टीके का कवच दिया। सरकार ने कोरोना संक्रमण के साथ ही दूसरी बीमारियों को मात देने की तैयारी कर ली है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान में बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को उपाय बताए जाएंगे। गंदा पानी पीने व गंदगी के कारण होने वाले रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर विकास, राजस्व व शिक्षा विभाग मिलकर इस अभियान को चलाएंगे।
यह भी पढ़ें: Nirahua Brother Accident: निरहुआ के बड़े भाई का हुआ एक्सीडेंट, कार के उड़े परखच्चे