Breaking News

अलबामा राजमार्ग पर ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत,हादसे की होगी जांच

  • अमेरिकी सेना का ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर क्रैश

  • जमीन पर गिरते ही हेलिकॉप्टर में लगी आग

  • हादसे की होगी जांच

इन्टरनेशनल डेस्क: अमेरिका के अलबामा राज्य में यूएस आर्मी हेलीकॉप्टर ब्लैक हॉक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है।हेलिकॉप्टर अलबामा-टेनेसी बॉर्डर के पास हाईवे 53 पर हंट्सविल शहर से करीब 10 मील की दूरी पर क्रैश हुआ।मैडिसन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि भीषण हादसा बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे अलबामा के हंट्सविले के पास बर्वेल रोड और नेशनल हाईवे-53 पर हुआ।

जानकारी के मुताबिक, ये टेनेसी नेशनल गार्ड का UH-60 हेलिकॉप्टर था जो रूटीन ट्रेनिंग पर था। मैडिसन के पुलिस अधिकारियों को अमेरिकी समय के मुताबिक करीब 3 बजे  हादसे की सूचना मिली।

                                             

क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई जिससे किसी को बचाया नहीं जा सका। हालांकि, हेलिकॉप्टर क्यों क्रैश हुआ, इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। नेशनल गार्ड के अधिकारी ने कहा कि बाकी मिलिट्री एयरक्राफ्ट की तरह ही इस हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की भी जांच की जाएगी। हादसे को देखते हुए इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था रोक दी गई है।

                                            हेलिकॉप्टर क्रैश की सूचना सबसे पहले मैडिसन पुलिस अधिकारियों को मिली।

हालांकि अबतक ये नहीं बताया गया है कि इस हेलीकॉप्टर पर कितने लोग सवार थे। इससे पहले बीते साल जुलाई में मेक्सिको के सिनालोआ में ब्लैक हॉक हादसाग्रस्त हुआ था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय हेलीकॉप्टर पर 15 लोग सवार थे। स्थानीय मीडिया ने बताया कि ये हादसा मेक्सिकन ड्रग माफिक राफेल कारो क्विनतेरो की गिरफ्तारी के तुरंत बाद हुआ था। राफेल कारो क्विनतेरो एफबीआई के 10 सबसे वांछित अपराधियों में से एक था। हालांकि नौसेना ने इस बात की पुष्टि नहीं की कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना और क्विनतेरो की गिरफ्तारी के बीच कोई कनेक्शन था।

                                          क्रैश से पहले US आर्मी का हेलीकॉप्टर UH-60A ब्लैक हॉक रूटीन ट्रेनिंग पर था।

नेशनल गार्ड के प्रवक्ता रॉबर्ट कार्वर ने एक बयान में कहा, “दुर्घटना के संभावित कारणों पर चर्चा करना जल्दबाजी होगी।” “सभी सैन्य विमान हादसों की तरह, इस घटना की जांच की जाएगी। नेशनल गार्ड कानून प्रवर्तन और दुर्घटनास्थल को संभालने वाले अन्य प्रथम उत्तरदाताओं का समर्थन करेगा।”

About Sonal Pandey

Check Also

Imran Khan Arrested: इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने पूर्व पीएम इमरान खान को किया गिरफतार

फौज को धमकी के 4 घंटे बाद गिरफ्तारी इस्‍लामाबाद हाईकोर्ट से रेंजर्स ने किया अरेस्‍ट …