3000 वीजा के प्रस्ताव को हरी झंडी
ऋषि सुनक ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
मोदी-सुनक के मुलाकात के बाद आई खबर
G-20 शिखर सम्मेलन में मिले मोदी-सुनक
नेशनल डेस्क: इंडोनेशिया के बाली जी-20 (G20 Summit) देशों की बैठक हुई। अगले साल होने वाले जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत (India) को मिली है। पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi, ) ने बाली दौरे के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से मुलाकात की।
United by friendship
एक मज़बूत दोस्ती
🇬🇧🇮🇳 @NarendraModi pic.twitter.com/uJXRriCVwg
— Rishi Sunak (@RishiSunak) November 16, 2022
ये भी पढ़ें: इन एक्ट्रेसेस के आगे आमिर सलमान और शाहरुख़ भी लगते हैं नाटे
हर साल 3000 वीजा हरी झंडी
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से पीएम मोदी की मुलाकात का असर दिखने लगा है। ब्रिटेन में काम करने की इच्छा रखने वाले भारतीयों अच्छी खबर सामने आई है। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन में काम करने वाले पेशेवर युवाओं के लिए हर साल 3000 वीजा (Visa) जारी करने वाली प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
18-30 साल के युवाओं को मिलेगा लाभ
यूके के प्रधानमंत्री कार्यालय से आए खबर के मुताबिक, इस योजना का लाभ 18-30 साल के शिक्षित भारतीय नागरिकों को मिलेगा। ब्रिटेन सरकार भारतीय युवाओं को एक पेशेवर और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगी।
भारत योजना का लाभ लेने पहला देश
10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Drowning Street) के एक बयान में कहा कि भारत इस तरह की योजना से लाभान्वित होने वाला पहला वीजा-राष्ट्रीय देश है। बयान में यह कहा गया है कि इस योजना से यूके-इंडिया माइग्रेशन (UK India Migration) और मोबिलिटी पार्टनरशिप की ताकत को उजागर करता है।
Was great to meet PM @RishiSunak in Bali. India attaches great importance to robust 🇮🇳 🇬🇧 ties. We discussed ways to increase commercial linkages, raise the scope of security cooperation in context of India’s defence reforms and make people-to-people ties even stronger. pic.twitter.com/gcCt35m1uw
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2022
ये भी पढ़ें: लड़की की सुंदरता देख की थी शादी, कुछ दिनों बाद आई चौकाने वाली सच्चाई
मोदी-सुनक की मुलाकात
बाली में पीएम मोदी ने ऋषि सुनक से मुलाकात की थी। जिसके घंटों बाद इस खबर की पुष्टि हुई है। ऋषि सुनक ने पिछले महीने ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदग्रहण किया था।