गृह मंत्री Amit Shahआज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
18 अगस्त को दोबारा एडमिट किये गए थे
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुए थे एडमिट
लगभग 12 दिनों तक चला इलाज
नेशनल डेस्क: गृह मंत्री Amit Shah को सोमवार की सुबह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनका लगभग 12 दिनों तक इलाज चला। अमिल शाह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एडमिट हुए थे। शनिवार को हॉस्पिटल (AIIMS) ने बयान जारी किया था। जिसमें कहा गया था, कि गृह मंत्री ठीक हो गए है और उन्हें जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।
बता दें, गृह मंत्री Amit Shah कोरोना संक्रमित हो गए थे। हालांकि वो जल्द ही संक्रमण मुक्त भी हो गए थे। लेकिन संक्रमण से उबरने के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं (सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, थकान) के कारण 18 अगस्त को एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
2 अगस्त को गृह मंत्री Amit Shah की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी अपने Twitter अकाउंट पर ट्वीट करके दी थी। संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गृह मंत्री की कोरोना रिपोर्ट 14 अगस्त को निगेटिव आई थी, और उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।