बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा
सीएम योगी को भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सौंपा इस्तीफा
अब संगठन पर होगा पूरा फोकस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है। भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा सौंपा है। दरअसल बीजेपी ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के काम पर काम करती है और इसी के चलते भूपेंद्र चौधरी ने अपने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनका पूरा फोकस 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में संगठन को और मजबूत करने पर होगा। भूपेंद्र चौधरी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं। चौधरी ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर में कार्यभार ग्रहण किया था।
यह भी पढ़ें: यूपी में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, मादक पदार्थ तस्करों की 14.79 करोड़ की संपत्ति जब्त
(1/2)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन हेतु आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया।
अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कैबिनेट मंत्री, के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा हेतु अवसर प्रदान करने..— Bhupendra Singh Chaudhary (मोदी का परिवार) (@Bhupendraupbjp) August 30, 2022
इस्तीफे के बाद ट्वीट करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने लिखा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन हेतु आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया। अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कैबिनेट मंत्री, के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा हेतु अवसर प्रदान करने और समय-समय पर दिए गए निर्देशों के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का एवं अनेक अवसरों पर प्रेरणादाई मार्गदर्शन व आशीर्वचन के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।
गौरतलब है कि भूपेंद्र चौधरी ने एक स्थानीय कार्यकर्ता के तौर पर बीजेपी में कार्यभार संभाला था अब वे प्रदेश अध्यक्ष के पद तक पहुंचे हैं। बीजेपी ने पश्चिम यूपी में जातीय समीकरण को देखते हुए उन्हें 2024 से पहले अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सोमवार को ही भूपेंद्र चौधरी ने लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला है। कार्यभार संभालने के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार और संगठन में कोई विवाद नहीं है। संगठन के रास्ते पर ही सरकार चल रही है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी नगरीय निकाय और लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीटें जिताने का संकल्प दिलाया। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के एजेंडे के आधार पर ही सबकुछ होगा। मंगलवार को भी वे कार्यकर्ताओं संग आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand: रुद्रपुर में जहरीली गैस का रिसाव, SDM समेत 35 लोग हुए बेहोश