यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से
8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए
वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
यूपी डेस्क: उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आज, गुरुवार 16 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। पहले दिन यूपी हाईस्कूल की हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।परीक्षा का संचालन दो पालियों में किया जा रहा है। पहली पाली की UPMSP परीक्षा सुबह 8 से दिन के 11 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक होगी। यूपी बोर्ड 2023 एग्जाम में 936 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 242 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।
बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। बोर्ड की परीक्षा में इस बार 58,85745 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 10वीं की परीक्षा में 3116487 और इंटरमीडिएट में 27,69,258 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी जिलों के डीआईओएस और उच्च अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 242 अतिसंवेदनशील और 936 संवेदनशील हैं। हाईस्कूल की परीक्षा 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 कार्य दिवस में पूरी होगी।पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या में 6,93,129 बढ़ी है। परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों, बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों तथा कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जा चुकी है। केंद्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के लिए जिलों में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दल तथा 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश में 1.43 लाख परीक्षा कक्षों में तीन लाख वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही डीवीआर राउटर डिवाइस एवं हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए लखनऊ में सभी प्रकार की तकनीकी सुविधाओं से युक्त कंट्रोलरूम व मॉनीटरिंग सेंटर की स्थापना की गई है। इन परीक्षा केंद्रों की वेब कास्टिंग के जरिये लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।