यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम
15 जून तक घोषित होगा यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का परिणाम
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं कक्षा का परिणाम
यूपी डेस्क: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे इस माह में मध्य यानी 15 जून तक घोषित कर दिए जाएंगे। छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।
परीक्षा में करीब 47 लाख छात्र-छात्राएं हुए थे शामिल
इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 47 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल तक चली थी। जबकि 12वीं क्लास की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक चली थी।
रिजल्ट जारी हो जाने के बाद ऐसे कर सकेंगे चेक
- छात्र-छात्राएं बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक साइट upresults.nic.in पर जाएं।
- अब वह वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपना रोल नंबर सबमिट करें।
- फिर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
- छात्र रिजल्ट को चेक कर लें और डाउनलोड करें।
- अंत में इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
यहां चेक कर सकेंगे परिणाम
छात्र यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर देख सकेंगे।