यूपी के कई जिलों में वायु प्रदूषण बढ़ा
मुरादाबाद, गाजियाबाद की हवा सबसे खराब
लोगों का सांस लेना हो रहा मुश्किल
यूपी डेस्क: दीपावली के बाद उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में लोगों को वायु प्रदूषण के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर, मेरठ, नोएडा तक एयर क्वालिटी इंडेक्स में भारी बढोत्तरी देखने को मिली है। वायुमंडल में धुंआ-धुआं ही दिखाई दे रहा है। वायु प्रदूषण के कारण बीमार लोगों का सांस लेना काफी मुश्किल हो रहा है। बुधवार यानी 26 अक्टूबर की सुबह यूपी के ज्यादातर प्रमुख शहरों में इसका स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति गाजियाबाद और मुरादाबाद में पाई गई है।
यह भी पढ़ें: Kedarnath Dham: 27 अक्टूबर को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बंद होंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट
राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों के एयर क्वालिटी का डाटा काफी खतरनाक स्तर पर है। बुधवार की सुबह प्रदेश के ज्यादातर प्रमुख शहरों का स्तर खराब श्रेणी में ही दर्ज किया गया है। कई जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर तय मानक से भी ऊपर दर्ज किया गया है। आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, नोएडा, प्रयागराज और वाराणसी में भी वायु प्रदषण खराब स्थिति में पाया गया। इनमें से प्रयागराज और वाराणसी को छोड़कर सभी शहरों में एक्यूआई यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के ऊपर दर्ज किया गया गया है।
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद और मुरादाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला है। यहां प्रदूषण के कारण लोग बीमार हो गए हैं। लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है। गाजियाबाद के लोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब है। वहीं मुरादाबाद के जिगर कालोनी क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर 322 पाया गया है। जिसके कारण यहां लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा लखनऊ की बात करें तो राजधानी में लालबाग इलाका सबसे ज्यादा प्रदूषित है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 277 दर्ज किया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बुधवार की सुबह आगरा में संजय पैलेस क्षेत्र में एक्यूआई 289, बरेली के राजेन्द्र नगर क्षेत्र में 261, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 231, कानपुर के किदवईनगर क्षेत्र में 203, मेरठ के पल्लवपुरम क्षेत्र में 264, नोएडा के सेक्टर 116 क्षेत्र में 276, प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में 191 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 171 पाया गया है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को प्रैक्टिस के बाद परोसा गया ठंडा खाना, अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने से किया मना