Breaking News

UP News: सीएम योगी को एक अज्ञात शख्स ने दी बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

  • सीएम योगी को एक अज्ञात शख्स ने दी बम से उड़ाने की धमकी

  • आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

यूपी डेस्क: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक अज्ञात शख्स ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। धमकी भरा मैसेज यूपी पुलिस डायल 112 के कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर पर आया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जिस नंबर से धमकी दी गई है उसको ट्रेस करने में पुलिस लग गई है। वहीं ऑपरेशन कमांडर की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

फिलहाल इस मैसेज के बाद यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे अधिकारी, कर्मचारी सब अलर्ट हो गए हैं और मामले की तहकीकात जारी है। सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक यूपी डायल 112 के ऑपरेशन कमांडर के पद पर तैनात सुभाष कुमार ने धमकी मामले में तहरीर दी है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी चुनाव से पहले बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद आरोपी को गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आगरा जेल में बंद आरोपी सोनू को गोरखपुर की कैंट पुलिस वारंट ‘बी’ के तहत गिरफ्तार कर लाई और न्‍यायालय में पेश किया। जहां से उसे गोरखपुर जेल भेज दिया गया। धमकी देने वाला आरोपी फिरोजाबाद के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अहमदपुर का रहने वाला है और भीम आर्मी का नेता था। सोनू ‘लेडी डॉन’ के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाता रहा था। इस अकाउंट से उसने सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी थी।

Yogi-Adityanath

जल्द कर ली जाएगी गिरफ्तारी
इसकी उच्चाधिकारियों को जानकारी देने के बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। ऑपरेशन कमांडर ने वाट्सएप पर दी गई धमकी के मैसेज का स्क्रीनशॉट भी मुहैया कराया है। इसकी मदद से सर्विलांस और साइबर सेल समेत पुलिस की कई टीमें नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। उसकी लोकेशन आदि ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। हालांकि, इससे पहले भी यूपी के दोबारा मुख्यमंत्री बनने वाले योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है, फिर भी सुरक्षा चुस्त कर दी गई है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …