Breaking News

UP News: यूपी की एक सीट विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को होगी वोटिंग

  • विधानसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान

  • गोला गोकर्णनाथ सीट पर 3 नवंबर को होगा मतदान

  • बीजेपी विधायक अरविन्द गिरी की मौत से खाली हुई है सीट

यूपी डेस्क: चुनाव आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट के साथ ही छह राज्यों की सात सीटों पर उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे अरविंद गिरि के निधन के कारण खाली हो गई है। इस सीट से पांच बार विधायक रहे अरविंद गिरि का बीते छह सितंबर को निधन हो गया था। चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के मुताबिक बीजेपी विधायक अरविन्द गिरी की मौत से खाली हुई इस सीट के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: हाईकोर्ट ने एसीएस होम का आदेश किया रद्द, पुलिस इंस्पेक्टर को डिप्टी एसपी बनाने का दिया निर्देश

 

उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही एक बार फिर से प्रदेश में सियासी हलचल देखने को मिलेगी। वैसे तो मुकाबला मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच ही माना जा रहा है, लेकिन बसपा और कांग्रेस की क्या रणनीति होगी यह भी देखना अहम होगा। बता दें कि लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। अरविंद गिरी लखीमपुर खीरी जिले के गोला सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। छह सितंबर की सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था। लखनऊ जाते समय अरविंद गिरी का सीतापुर में हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

अरविंद गिरी सपा, कांग्रेस और बसपा से होते हुए बीजेपी में आए थे। वे पहली बार 1996 में विधायक बने थे। जबकि 2014 का लोकसभा चुनाव भी वे लखीमपुर लोकसभा खीरी लोकसभा सीट से लड़े थे। इसके बाद 2017 और 2022 में बीजेपी के टिकट पर गोला गोकर्णनाथ के विधायक बने। बता दें कि चुनाव आयोग ने सोमवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीट पर उपचुनाव का एलान किया है। विधानसभा उप चुनाव के लिए अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी होगी। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर है, नामांकन पत्रों की जांच 15 अकटूबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है। मतदान तीन नवंबर को प्रात: सात बजे से होगा। मतगणना छह नवंबर को की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: जानिए मुलायम सिंह यादव के पहलवान से लेकर नेता जी बनने का सफर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …