आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी में चला बुलडोजर
खुदाई में मिली गायब हुई करोड़ों की सफाई मशीन
अब्दुल्ला समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
यूपी डेस्क: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के अंदर रामपुर जिला प्रशासन का बुलडोजर पहुंचा। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के समर्थकों की निशानदेही पर पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी से खुदाई के बाद नगर पालिका रामपुर की सफाई करने वाली मशीन बरामद की है। यूनिवर्सिटी से मशीन बरामद होने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: Dengue Case In Delhi: दिल्ली में बढ़ने लगा डेंगू का कहर, एक सप्ताह में मिले 100 से अधिक लोग संक्रमित
बता दें कि सपा सरकार में सफाई करने के लिए करोड़ों रुपये की मशीन नगर पालिका रामपुर ने खरीदी थी। जिसका उपयोग नगर पालिका की जगह जौहर यूनिवर्सिटी में किया जा रहा था। वहीं जब 2017 में बीजेपी की सरकार आई और इन मशीनों की खोजबीन हुई तो पता चला कि यह मशीन यूनिवर्सिटी के अंदर काट कर दबा दी गयी हैं। इसी मशीन को सोमवार को पुलिस ने खुदाई के बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने इस मामले में वाकर अली खां की शिकायत के आधार पर आजम खान, उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खान, यूनिवर्सिटी के उपकुलपति सुल्तान मोहम्मद खान, अनवार हुसैन, सालिम और तालिब के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक आईपीसी की धारा 409, 120-B और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम धारा 2 और 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आजम खान, अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ बाकर अली खान ने रामपुर नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें सरकारी मशीनों को कटवाकर जौहर यूनिवर्सिटी में दबाने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि विधायक अब्दुल्ला के दो दोस्तों को पुलिस ने रविवार को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया था। वायरल वीडियो में दोनों युवक जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर सालिम और अनवर को गिरफ्तार किया गया है। वीडियो में कुछ युवक जुआ खेलते दिख रहे हैं। इनमें ये दोनों भी शामिल हैं। वहीं पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने ही बताया था कि ये मशीन उन लोगों ने कटवाई थी और यूनिवर्सिटी में दबा दी थी। उनकी निशानदेही पर ये खुदाई हुई और मशीन बरामद की गई।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20 Match: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच