Breaking News

UP News: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी का किया ऐलान, पूर्व विधायक के बेटे अमन गिरि को बनाया उम्मीदवार

  • गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव

  • बीजेपी ने अमन गिरि को बनाया उम्मीदवार

  • सपा ने विनय तिवारी पर दिखाया भरोसा

लखनऊ: लखीमपुर खीरी की गोला गोकर्ण नाथ विधानसभा सीट में उप चुनाव के लिए बीजेपी और सपा ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। बीजेपी ने गोला गोकर्णनाथ सीट पर उपचुनाव के लिए दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरि को अपना प्रत्याशी बनाया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने अरविंद गिरि से पराजित हुए विनय तिवारी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। यह सीट अमन गिरी के पिता अरविंद गिरी के निधन के बाद खाली हुई है। लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव तीन नवंबर को प्रस्तावित है।

यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ में आज से इंडियन रोड कांग्रेस का अधिवेशन, केंद्रीय मंत्री गडकरी और सीएम योगी करेंगे शुभारंभ

दरअसल, 2022 के विधानसभा चुनाव में ये सीट बीजेपी ने जीती थी। लेकिन यहां से बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का बीते दिनों निधन हो गया था। जिसके बाद से ये सीट खाली हुई है। बीजेपी विधायक अरविंद गिरी का निधन हार्ट अटैक से हुआ था। अरविंद गिरी लखीमपुर खीरी जिले के गोला सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं। छह सितंबर की सुबह उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बीजेपी में शामिल होने से पहले गिरि सपा के टिकट पर 3 बार विधायक रह चुके थे। इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था। और फिर दो बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

बीते दिनों केंद्रीय चुनाव आयोग छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये उपचुनाव उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ, महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे। आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन सीटों पर 3 नवंबर को वोटिंग होगी जबकि 6 नवंबर को मतगणना होगी।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 8 Oct 2022: जानें इन राशि वालों का कैसा बीतेगा आज का दिन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …