बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम
6 जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम योगी
सरयू नदी प्रभावित जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण
यूपी डेस्क: सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर रहेंगे। सरयू नदी से प्रभावित हुए जिलों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी खुद हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वेक्षण के जरिए सीएम योगी आज 6 जिलों का मुआयना करेंगे। भारी बारिश की वजह सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से कई जिलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। बाढ़ की वजह से आम जन-जीवन काफी प्रभावित हुआ है। बाढ़ प्रभावित इलाकों का सर्वेक्षण करने के लिए सीएम योगी आज हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सीएम योगी आज शुक्रवार को सरयू नदी प्रभावित जिलों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लेंगे।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Punchang 23 September 2022: देखें आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त व राहुकाल
महाराणा प्रताप पालिटेक्निक परिसर के हेलीपैड से सुबह 9.30 बजे राजकीय हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे और रास्ते में गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, गोंडा, अयोध्या और बाराबंकी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गोरखपुर में पिछले कुछ दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू एवं रोहिन नदियों का जलस्तर खतरे के बिन्दु से नीचे आ चुका है। गुरुवार की शाम सरयू, राप्ती व रोहिन तीनों नदियों के जलस्तर में कमी दर्ज की गई है। जिले में करीब 46 गांव प्रभावित हैं। इनमें से 41 गोला तहसील में जबकि पांच खजनी तहसील के गांव हैं। इन गांवों में आवागमन के लिए 40 नाव लगाई गई है।
गोरखपुर जिले में बाढ़ से प्रभावित गांवों में राहत कार्यों के लिए 12.61 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। जिले में अब तक 17 हजार 791 लोग प्रभावित हुए हैं। सतर्कता की दृष्टि से चार मेडिकल टीमों को सक्रिय रखा गया है। इन टीमों के पास पर्याप्त मात्रा में दवा, ओआरएस, एंटी स्नेक वेनम एवं क्लोरीन गोली उपलब्ध है। अब तक 482 लोगों का उपचार किया जा चुका है। लोगों की सुविधा के लिए जिला आपदा कार्यालय में बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
यह भी पढ़ें: Aaj ka Rashifal 23 September 2022: जानें कैसा बीतेगा आपका आज का दिन