Breaking News

Diwali Bonus 2022 | दिवाली पर राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को CM Yogi का तोहफा

  • दिवाली पर सीएम योगी का तोहफा

  • राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया

  • सीएम ने कर्मचारियों ओर पेंशनरों को दी बधाई

मोबाइल तकनीकी की सबसे सटीक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

लखनऊ: प्रदेश में दीपावली से पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को सीएम योगी ने बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों को बोनस के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने का ऐलान किया है। वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए हर कर्मचारी को 6908 बोनस देने का फैसला लिया गया है। साथ ही महंगाई भत्ता में चार परसेंट की बढ़ोतरी की है। पहले महंगाई भत्ता जो कि 34 फीसदी था, वह नए फैसले के साथ 38 फीसदी हो जाएगा। यह फैसला 1 जुलाई 2022 से मान्य रहेगा। सीएम योगी ने इस आदेश के बाद कर्मचारियों को बधाई भी दी।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से टारगेट किलिंग की घटना, शोपियां में आतंकियों ने यूपी के दो मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला

केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में वृद्धि की थी और उसके बाद से ही राज्य के लोगों को भी ये उम्मीद थी कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली मौजूदा यूपी सरकार भी सरकारी कर्मचारियों को लेकर ऐसा कोई फैसला कर सकती है। केंद्र सरकार ने भी महंगाई भत्ते में चार फीसदी की वृद्धि करते हुए इसे 38 फीसदी करने का एलान किया था जो कि जुलाई से ही प्रभावी है। सरकारी प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार दिवाली से पहले प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये बोनस मिलेगा। इसके अलावा 4 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता और पेंशनरों को महंगाई राहत पिछले तीन महीने के एरियर के साथ मिलेगा।

दादी नानी के नुस्खों से अपने शरीर का रक्खें ख्यालयहाँ क्लिक करें 

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बोनस भुगतान से राज्य सरकार पर 1,022 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्ययभार पड़ेगा। इसके अलावा मंहगाई भत्ता एवं मंहगाई राहत का 38 प्रतिशत की दर से भुगतान से प्रदेश सरकार पर 296 करोड़ रुपये का मासिक व्ययभार आएगा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों ओर पेंशनरों को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 34% को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38% कर दिया है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रत्येक कर्मचारी को ₹6,908 बोनस देने का निर्णय लिया गया है। आप सभी को हार्दिक बधाई।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी का देवरिया और गोरखपुर दौरा, करोड़ों की विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

मनोरंजन ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें 

व्यापार की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें 

खेल की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें 

धर्म ज्योतिष की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें 

घरेलू नुस्खों से अपने आपको कैसे रक्खें स्वस्थ्यजानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

आपके स्वास्थ्य की सबसे सटीक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …