सीएम योगी दीपोत्सव की तैयारी का करेंगे निरीक्षण
23 अक्टूबर को पीएम मोदी दीपोत्सव में होंगे शामिल
इस बार अयोध्या में जलेंगे 17 लाख मिट्टी के दीपक
यूपी डेस्क: दीपोत्सव कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या में तैयारियां तेज हो गई है। इसी क्रम में सीएम योगी आज अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम योगी दीपोत्सव और पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 11.25 बजे गोरखपुर से अयोध्या के लिए रवाना होंगे। 11.55 बजे हेलीपैड रामकथा पार्क अयोध्या पहुंचेंगे जहां पर साकेत महाविद्यालय में स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी श्रीराम जन्मभूमि में दर्शन पूजन के साथ-साथ श्रीराम मंदिर निर्माण का अवलोकन व राम की पैड़ी एवं सरयू आरती स्थल का निरीक्षण करेंगे।
आवारा कुत्तों का कहर जारी, गई बच्चे की जान | Noida |
यह भी पढ़ें: Diwali 2022: इस दिवाली बनाएं अलग और ट्रेंडी रंगोली, देखें खूबसूरत डिजाइन
पीएम नरेंद्र मोदी दिवाली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर यानी छोटी दिवाली के दिन अयोध्या दौरे पर रहेंगे। जहां वह रामलला के दर्शन और पूजा अर्चना के साथ ही राम मंदिर निर्माण की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह सरयू घाट पर होने वाली आरती और राम की पैड़ी पर होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि अयोध्या में सरयू नदी के किनारे राम के पेढ़ी घाट पर दीपोत्सव का भव्य आयोजन होता है। जिसको भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं।
पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री 23 अक्टूबर की शाम 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक अयोध्या में रहेंगे। जहां पीएम मोदी शाम 5 बजे भगवान रामलला विराजमान का दर्शन और पूजन करेंगे। इसके बाद शाम रामजन्भूमि तीर्थ क्षेत्र साइट का दौरा करेंगे जहां भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री शाम 5.40 बजे भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम साढ़े 6 बजे सरयूजी के नए घाट पर आरती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। 6.40 बजे रामजी की पैड़ी पर दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी शाम 7.25 बजे पीएम ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का नजारा भी देखेंगे। अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में इस बार 17 लाख मिट्टी के दीपक जलाएं जाएंगे। पिछले साल दीपोत्सव में 9 लाख मिट्टी के दीये जलाए गए थे।
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Election 2022: बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, सीएम को इस सीट से चुना प्रत्याशी
मनोरंजन ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
व्यापार की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
खेल की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
धर्म व ज्योतिष की ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मोबाइल व तकनीकी की सबसे सटीक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
दादी नानी के नुस्खों से अपने शरीर का रक्खें ख्याल – यहाँ क्लिक करें
घरेलू नुस्खों से अपने आपको कैसे रक्खें स्वस्थ्य – जानने के लिए यहाँ क्लिक करें