Breaking News

UP News: हरदोई में डबल मर्डर से हड़कंप, मामूली विवाद में दबंगों ने पिता-पुत्र को मारी गोली

  • मामूली विवाद में जमकर चली गोलियां

  • पिता-पुत्र की गोली लगने से हुई मौत

  • पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

यूपी डेस्क: हरदोई जिले में बुधवार रात को मामूली विवाद में हुई कहासुनी के बाद दो पक्षों में फायरिंग हो गयी। जिसमें जहां पिता-पुत्र की मौत हो गयी तो वहीं परिवार के तीन सदस्य लाठी-डंडों के प्रहार से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं इलाके में दोहरे हत्याकांड की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस फोर्स के साथ एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार घायलों का इलाज हरदोई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपी को लाइसेंसी असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: प्रयागराज के हंडिया में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकराई, हादसे में 6 की मौत

घटना कोतवाली शहर इलाके के भदैचा गांव की है। जहां बुधवार की देर शाम गांव निवासी बाबू राठौर वह गुड्डू सिंह के बीच कुछ कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने के बाद दोनों पक्षों में गोली चल गई। जिससे बाबू राठौर पुत्र राम नारायण की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसका 23 वर्षीय पुत्र लकी घायल हो गया गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं बाबू सिंह की पत्नी और बेटा बेटी के अलावा एक पड़ोसी राजेंद्र सिंह भी बुरी तरह जख्मी हुआ है। जिनका इलाज हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

गोली कांड की खबर फैलते ही गांव में खलबली मच गई। घटना की सूचना पाकर एसपी राजेश द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें गुड्डू सिंह का पक्ष हमलावर हो गया, उसी में पिता पुत्र की मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी को लाइसेंसी असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया है और फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: प्रशासन ने भेजा महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास खाली करने का अंतिम नोटिस, 15 नवंबर तक का दिया समय

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …