Breaking News

Prayagraj News: प्रयागराज के हंडिया में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकराई, हादसे में 6 की मौत

  • प्रयागराज में तेज रफ्तार का कहर

  • कार पलटने से 6 लोगों की मौत

  • विन्ध्याचल जा रहे थे दर्शन करने

प्रयागराज: प्रयागराज में आज गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। हंडिया इलाके में एक तेज रफ्तार टवेरा कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराने के बाद पलट गई। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में कई लोग घायल हो गए है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया है। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Mehbooba Mufti: प्रशासन ने भेजा महबूबा मुफ्ती को सरकारी आवास खाली करने का अंतिम नोटिस, 15 नवंबर तक का दिया समय

पुलिस के अनुसार हंडिया टोल प्लाजा के पास हादसा सुबह करीब 6:40 पर हुआ है। टवेरा गाड़ी जिसका नंबर यूपी 78 बीक्यू 3601 से ग्राम सराय लाल उर्फ शिवगढ़ थाना सोरांव जिला प्रयागराज से चलकर विंध्याचल दर्शन करने जा रहे थे, कि तभी उपरोक्त टवेरा गाड़ी हड़िया टोल प्लाजा से पहले बिजली के पोल से टकराने के कारण अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में टवेरा कार में सवार एक ही परिवार की 4 महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की इजाल के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी प्रयागराज के शिवगढ़ सोरांव इलाके के रहने वाले थे।

मृतकों में रेखा पत्नी संजय अग्रहरी उम्र 45 वर्ष, रेखा पत्नी रमेश उम्र 32 वर्ष, कृष्णा देवी पत्नी स्वर्गीय श्यामलाल उम्र 70 वर्ष, कविता पत्नी स्वर्गीय दिनेश उम्र 36 वर्ष, कुमारी ओजस उम्र 1 वर्ष शामिल है। वहीं हादसे में कई लोग घायल हैं। सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी उपरदहा भेजा गया है। सभी मृतकों को एंबुलेंस से एसआरएन रवाना किया गया है मौके पर पुलिस बल मौजूद है और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस भीषण दुर्घटना में पांच लोगों की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने घटना की जानकारी मिलते ही प्रयागराज के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया है। साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए है।

प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सय्यद आकिब रजा कि रिपोर्ट।

यह भी पढ़ें: आज से बांके बिहारी मंदिर के खुलने का बदल जाएगा समय, जानें कब हुआ करेंगे ठाकुरजी के दर्शन

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …