तिकुनियां हिंसा की पहली बरसी
लखीमपुर खीरी पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत
हिंसा में मारे गए किसानों को दी श्रद्धांजलि
यूपी डेस्क: राकेश टिकैत तिकुनिया हिंसा में मारे गए 4 किसानों की पहली बरसी में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे। राकेश टिकैत गुरुद्वारा कौड़ियाला घाट में आयोजित अखंड पाठ और कीर्तन में शामिल हुए। जहां पर सभी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रंदाजली दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि घटना के एक साल बाद भी आरोपियों को सजा नहीं हुई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है। बता दें कि तिकुनिया में तीन अक्टूबर 2021 को कृषि कानून के विरोध आयोजित आंदोलन के दौरान भीषण हिंसा हो गई थी। इसमें चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र समेत 14 आरोपित जेल में बंद हैं।
यह भी पढ़ें: UP News: यूपी की एक सीट विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को होगी वोटिंग
इस घटना के एक साल पूरे होने के बाद किसानों ने कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे पर मृतक 4 किसानों की बरसी के लिए अखंड पाठ का प्रोग्राम रखा है। इसमें शामिल होने के लिए आए किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 3 अक्टूबर को जिस तरीके से फिल्मों में दिखाई जाने वाली घटना को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने रियल लाइफ अंजाम दिया इसे पूरी दुनिया ने देखा। एक साल होने को आया है, अब तक पीड़ित परिजनों को न्याय नहीं मिला है। वहीं किसानों से किए हुए वादों को लेकर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की भी मांग की और कहा जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक सरकार से हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
बरसी का आयोजन किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर किया गया है। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले पर पैनी नजर रखे हुए है। किसी भी तरह की सभा और भाषणबाजी पर रोक लगाई गई है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से भी किसी तरह का कोई धरना प्रदर्शन या फिर कोई सभा आदि करने का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। अखंड पाठ करके बरसी मनाई जा रही है और दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: हाईकोर्ट ने एसीएस होम का आदेश किया रद्द, पुलिस इंस्पेक्टर को डिप्टी एसपी बनाने का दिया निर्देश