Breaking News

UP News: गोरखपुर की लेडी डॉन किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन प्रशासन का शिकंजा, 13.5 करोड़ की संपत्ति जब्त

  • लेडी डॉन पंडिताइन पर प्रशासन ने कसी नकेल

  • गोरखधंधे से कमाई काली संपत्ति को किया कुर्क

  • गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

गोरखपुर: प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से ही माफिया-अपराधियों के खिलाफ सरकार का एक्शन लगाता जारी है। प्रशासन आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को चुन-चुनकर जब्त करने के साथ जमींदोज करने की कार्रवाई कर रहा है। गोरखपुर में कई वर्षों से अपने नशा के व्यापार को बढ़ावा देने वाली लेडी डॉन किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन पर जिला प्रशासन का हंटर चला है। शाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित उसकी करीब 13.5 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की है।

यह भी पढ़ें: Shootout in America: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में हमलावर ने की अंधाधुंध फायरिंग, 5 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, किशन कुमारी उर्फ पंडिताइन ने पिछले कई सालों से गोरखपुर में अपने नशे के कारोबार के बल पर करोड़ों की संपत्ति हासिल की। पति हरिनाथ पांडेय की मौत के बाद से लेडी डॉन ही गोरखपुर में स्मैक के धंधे की शुरुआत की थी। नशे के इस कारोबार में उसकी बेटी मधु के अलावा अन्य बेटियां और दामाद भी शामिल हैं। यह सभी खरैया पोखरा थाना शाहपुर में रहकर शहर भर में स्मैक का कारोबार कराते हैं। राजघाट थाने से गैंगस्टर की कार्रवाई भी इस पर हो चुकी है। पंडिताइन पर राजघाट के अलावा कोतवाली और शाहपुर थाने में भी केस दर्ज है। अब तक 10 से ज्यादा मुकदमे इस पर दर्ज हो चुके हैं।

पूरे मामले पर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिलाधिकारी गोरखपुर और एसपी की अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत गुरुवार को किशन कुमारी उर्फ पंडिताइन, जिसने करीब 35 साल पहले स्मैक जैसे गोरखधंधे की शुरुआत की थी। उसके परिवार द्वारा गोरखधंधे से अर्जित संपत्ति को डीएम गोरखपुर के आदेश के बाद जब्त किया गया है। यह तीन संपत्तियां असुरन के भेडियागढ के पास नीलकंठ स्वीट्स के नाम से तीन मंजिला कांप्लेक्स, मीर कालोनी में तीन मंजिला मकान व अपने दामाद के नाम से गुलरिहा के हरिसेवकपुर में परिवार के सदस्यों के नाम बनवाए मकान को कुर्क किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13.5 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद में पिटबुल डॉग ने 11 साल की बच्ची पर किया हमला, घर के सामने पार्क में खेलते समय काटा

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …