Breaking News

UP News: कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, महिला की झोपड़ी जलाने के आरोप में पुलिस ने की छापेमारी

  • सपा विधायक और उनके भाई पर मुकदमा दर्ज

  • महिला का आशियाना जलाने का आरोप

  • लापरवाही पर जाजमऊ थाना प्रभारी निलंबित

यूपी डेस्क: कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। सपा विधायक और उसके भाई पर एक बुजुर्ग महिला की सम्पत्ति पर कब्जा करने का आरोप लगा है। महिला ने उसकी झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाते हुए सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई समेत तीन चार अज्ञात लोगों पर जाजमऊ थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद देर रात पुलिस ने विधायक व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर दबिश दी। वहीं मामले में लापरवाही करने में पुलिस आयुक्त ने जाजमऊ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। उन्होंने महिला की शिकायत के बाद भी एफआईआर नहीं दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: आज उत्तराखंड मना रहा अपना 22वां स्थापना दिवस, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली महिला बेबी नाज ने सपा विधायक और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि वह लोग उसके प्लाट पर कब्जा करना चाह रहा है। इस वजह से आए दिन वह उन्हें परेशान करता है। महिला के अनुसार दो दिन पहले वह परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। इस दौरान सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई ने प्लाट कब्जा करने के लिए उसकी टट्टर की झोपड़ी में आग लगा दी। जिससे पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं बेबी नाज की तहरीर पर पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उसके भाई रिजवान सोलंकी समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ जाजमऊ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी महिला ने लगाया था।

पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर पीड़ित महिला ने उच्चाधिकारियों से मामले की शिकायत की थी। जिसके चलते पुलिस आयुक्त ने जाजमऊ थानाप्रभारी को निलंबित कर दिया है। पुलिस अफसरों के निर्देश के बाद देर रात पुलिस ने विधायक व अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर दबिश दी लेकिन वह पहले ही फरार हो गए। पुलिस की दबिश के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने वीडियो जारी किया है। सोलंकी ने कहा, मेरे घर पर भारी पुलिस बल के साथ दबिश दी गई। पत्नी और बच्चों से बदतमीजी की गई। झोपड़ी जलाने के भाई पर आरोप को लेकर सोलंकी ने कहा, मुझे प्रकरण की जानकारी नहीं है। विधायकों की कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई जाए।

यह भी पढ़ें: पूनम पांडे की बिकिनी फोटोज देखकर फैंस हुए दीवाने, करने लगे ऐसे कमेंट्स

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …