मेरठ में धर्म परिवर्तन मामला
पुलिस ने तीन महिला समेत आठ को किया गिरफ्तार
मामले की छानबीन की जारी
यूपी डेस्क: मेरठ में धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। यह जानकारी आज मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने दी।
व्यक्ति की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज: SSP
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने घटना के बारे में अभी तक की गई पुलिस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के मंगतपुरम इलाके के कुछ लोगों द्वारा आकर बताया गया कि लॉकडाउन के समय में कुछ लोग उनके पास आते थे और उनको धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे, जिसकी एवज में उनको कुछ खर्चे-पानी का प्रलोभन देते थे। इस वजह से हर संडे को वहां प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाने लगी। इसके लिए उनको सहायता भी दी गई। इस मामले में विकास नाम के व्यक्ति की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इनमें से आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में दो और लोगों के नाम प्रकाश में आये हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है। जल्द ही इनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
घटना में दिल्ली के किसी व्यक्ति का नाम भी सामने आ रहा है। इस सवाल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इसमें एक जो अनिल नाम का व्यक्ति है। यह इलाके में लॉक डाउन के समय से आते थे। इनके द्वारा ही यहां पर इस तरह के कार्य किये जाते थे। इसमें मुकेश नाम के व्यक्ति का भी नाम निकल कर सामने आया है। इन दोनों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी कि वे क्यों ऐसा करते थे और ऐसा करने के लिए वे कहां से सहायता प्राप्त करते थे और इनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मामले की छानबीन की जाएगी कार्रवाई: ASP
घटना में कुछ भू-माफियाओं अथना जमीनी विवाद के एंगल पर पूछे जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंगतपुरम में जितने परिवार हैं उनमें कुछ सरकारी पट्टे की जमीन पर रहते हैं और कुछ निजी जमीन पर रहते हैं। कुछ लोगों का यह कहना है कि यहां पर ये दूसरे व्यक्ति की जो जमीन है उस पर यह कब्जा करके कई सालों से रह रहे हैं। घटना में जो भी बात सामने आ रही है उन सभी की गहराई से छानबीन की जा रही है। इसमें नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।