छठ को लेकर प्रयागराज के बाजारों में रौनक
पूजा सामग्री पर दिखा महंगाई का असर
31 अक्टूबर को पर्व का होगा समापन
प्रयागराज: सूर्य की उपासना के महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है। पूर्वांचल में सुहागिन महिलाओं के इस विशेष पर्व में संगम नगरी में भी सुहागिनों ने इसके लिए अपने तैयारियां शुरू कर दी हैं। छठ पूजा दिवाली के छठवें दिन मनाई जाती है। हालांकि पर्व की शुरुआत दीवाली के 3 दिन बाद से ही शुरू हो जाती है। सूर्य उपासना के इस महापर्व की छटा अब हर जगह नजर आने लगी है। दिवाली के बाजारों के बाद अब छठ के बाजारों में रौनक है। सूप, टोकरी से लेकर फलों तक की दुकानों में सुहागिनों का खरीददारी का सिलसिला जारी है। लेकिन बाजार में लगी मंहगाई की आग ने दुकानदारों से लेकर पूजा समाग्री खरीदने वालों का दिवाला निकाल दिया है।
यह भी पढ़ें: आखिरी कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी, निफ्टी 17800 के पार
पूजा में इस्तमाल होने वाली हर सामग्री मंहगी हो गई है लेकिन उसके बावजूद भी बाजारो में रौनक दिखाई दे रही है। बाजारों में छठ की सामग्री खरीदने आई महिलाओं का कहना है कि वह इस बार छठी मैया से मंहगाई कम करने के लिए भी प्रार्थना करेंगी। जिस तरीके से देश में मंहगाई बढ़ी है उस पर विराम लगाएं। बता दें कि छठ पूजा मुख्य रूप से नदी के किनारे मनाया जाता है। जहां महिलाएं डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देती है। पुत्र और पति की लंबी आयु के लिए छठ पूजा का महापर्व मनाया जाता है। छठ पूजा का मुख्य दिन 30 अक्टूबर की शाम डूबते सूर्य को अर्घ्य देने और 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने का है।
छठ पर्व के पहले दिन नहाय खाय के साथ ही इस पर्व की शुरुआत हो गई है। बाजारों में रौनक है और सुहागिन महिलाए अपने निर्जला व्रत के लिए आवश्यक पूजा सामग्री की खरीददारी भी कर रही है। वहीं दुकानदारों का कहना है कि 2 साल के कोरोना काल के बाद इस बार महिलाओं ने जमकर खरीदारी की है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि पिछले साल के मुताबिक इस बार छठ से जुड़े समान के दामों में इजाफा हुआ है। 28 अक्टूबर से नहाय खाय के साथ शुरुआत हो गई है। पर्व का समापन 31 अक्टूबर यानी सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा।
प्रयागराज से अखबारवाला.कॉम के लिए सय्यद आकिब रजा की रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें: BCCI के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की फीस के ऐतिहासिक फैसला का बॉलीवुड स्टार्स ने किया स्वागत, दी प्रतिक्रिया