मुलायम के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक
राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक
लखनऊ: लखनऊ में आज सोमवार को लोकभवन में योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक होनी थी। इसमें एक दर्जन से अधिक प्रस्ताव पर मुहर भी लगना संभव था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में आज आने वाले सभी प्रस्तावों को स्थगित किया गया है। कैबिनेट बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक प्रस्ताव रखकर संवेदना व्यक्त की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कैबिनेट बैठक में आए सभी मंत्रियों ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक जताया। इसके बाद कैबिनेट बैठक को स्थगित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Passes Away: मुलायम सिंह यादव के निधन पर बिहार सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक किया घोषित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुलायम सिंह समाजवादी विचारधारा के महत्वपूर्ण स्तंभ थे। मैं प्रदेश शासन और प्रदेशवासियों की ओर से स्वर्गीय मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिजनों और समर्थको के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। मुलायम सिंह यादव जी समाजवादी विचारधारा के महत्वपूर्ण स्तंभ थे। वह संघर्षों से तपे बढ़े और प्रदेश की राजनीति के पांच दशक तक स्तंभ बने रहे। उन्होंने प्रदेश व देश की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका का लंबे समय तक निर्वहन किया।
योगी ने कहा कि नेताजी ने विधानसभा और विधानपरिषद में लंबे वक्त तक प्रतिनिधित्व किया और तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और देश की संसद का सात बार प्रतिनिधित्व किया व रक्षामंत्री के रूप में देश की उल्लेखनीय सेवा की। पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं खुद सैफाई जाकर उन्हें प्रदेश की जनता की तरफ से श्रद्धांजलि अपर्ति करेंगे।