Breaking News

UP news: एटा में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, प्रेम प्रसंग में पिता-पुत्री की पीट-पीटकर हत्या

  • एटा में डबल मर्डर से हड़कंप

  • प्रेम-प्रसंग में पिता-पुत्री की निर्मम हत्या

  • तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात

यूपी डेस्क: एटा में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई। जसरथपुर थाना क्षेत्र नगला बलू में गुरुवार देर रात प्रेम संबंधों का विरोध करने पर प्रेमी आपा खो बैठा और उसने अपनी प्रेमिका और उसके पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जबकि मां पर भी जानलेवा हमला हुआ। वह जिंदगी-मौत से जूझ रही है। उन्हें आगरा रेफर किया गया है। हमलावर ने सभी के सिर फोड़ दिए और बेरहमी से पिटाई की। पुलिस ने मृतक के परिवार की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी गांव का ही रहने वाला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: National News: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर ईडी की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली-पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर छापेमारी 

यह पूरा मामला एटा में जसरथपुर गांव का है। गांव के रहने वाला एक शख्स पत्नी और 17 साल की बेटी के साथ घर के आंगन में सो रहा था। बहू घर के कमरे में सो रही थी। रात साढ़े 10 बजे के आसपास छत के रास्ते हत्यारोपी घर में घुस आए। हत्यारोपियों ने बेलचा से दंपती और उनकी बेटी पर हमला कर लिया। तीनों के सिर पर हमला किया गया। चीख पुकार सुनकर बहू कमरे से बाहर निकली और शोर मचाना शुरू किया। इस पर आरोपी भाग निकले। तीनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पिता-पुत्री को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला को गंभीर हालत में आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी दलबल के साथ गांव पहुंचे और आरोपित की तलाश की, इस दौरान उसे गांव से ही गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि वह एक घर में छुपा हुआ था। हत्या की रिपोर्ट मृतका की भाभी ने ही आरोपित पुनीत के खिलाफ पंजीकृत कराई है। सूचना मिलने पर आईजी दीपक कुमार भी गांव नगला बलू पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है जिस बेलचा के प्रहार से उसने दो लोगों की हत्या की वह भी बरामद कर लिया है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP news: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में सुनावाई आज, शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर आ सकता है बड़ा फैसला

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …