सिद्धार्थनगर में दर्दनाक हादसा
विवाह घर में बाढ़ पीड़ितों पर पिलर गिरा
हादसे में तीन की मौत, एक घायल
यूपी डेस्क: सिद्धार्थनगर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव में देर रात करीब बारह बजे विवाह घर का पिलर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। उनके पैर में चोट आई है। उनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर में इलाज चल रहा है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई है। ऐसे में लोगों के घरों में पानी भर जाने के कारण करीब चार दर्जन लोग गांव में बने विवाह घर में शरण लिया था।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में सुनवाई आज, अखिलेश ओवैसी के बयान पर आ सकता है फैसला
गांव के राजकुमार व उनके भाई बुधराम के स्वजन भी यहां पर मौजूद थे। सभी लोग खाना खाकर सोने लगे। इसी बीच रात करीब 12 बजे कमरे में लगा एक पिलर वहां सो रहे लोगों के ऊपर गिर गया। इसमें गांव के राजकुमार का 13 वर्षीय पुत्र राज सिंह चौहान की मौके पर मौत हो गई। जबकि पूनम (18), रिंका (24) पुत्री बुधिराम और सुमन पत्नी दुक्खी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए पीएचसी भनवापुर लाया गया। जहां घायल रिंका, पूनम की हालत गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
जहां मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में पंहुचते ही पूनम और रिंका ने भी दम तोड़ दिया। वहीं एक महिला के पैर में चोट आई है। उनकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज भनवापुर अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी डुमरियागंज कुनाल, तहसीलदार अरुण कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार आंनद ओझा ने घटना की पुष्टि की है। उप जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ितों की सहायता की जा रही है। वहीं सीएचसी भनवापुर पर विधायक सैय्यदा खातून ने पहुंच कर पीड़ित परिवारों को संत्वना दी और हर प्रकार की सहायता दिलाने का आश्वास दिया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: श्रीजिता डे ने टीना दत्ता पर लगाया नकली होने का आरोप, कहा- आप इनसिक्योर क्यों हैं?