चंदौली में दर्दनाक हादसा
पोल से टकराई तेज रफ्तार बाइक
एक ही गांव के तीन युवकों की मौत
यूपी डेस्क: चंदौली में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक बहरवानी गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जोरदार थी खि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार तीन युवकों में से दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक युवक की इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। फिलहाल मृतकों का शव कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP News: कानपुर में गाय के मुह में बम फटने से जबड़े के उड़े चिथड़े, मामले की जांच में जुटी पुलिस
हादसा चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव के पास का है। जहां देर रात बहरवानी गांव के निवासी तीन युवक बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होने से तीनों की चतुर्भुजपुर गांव के समीप बिजली के पोल से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों दूर जा गिरे। घटना के बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक कि हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
इस सड़क दुर्घटना में मारे गये सभी लोग सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बहरवानी गांव के रहने वाले थे। वहीं घटना के बाद से मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। कोतवाल विनोद मिश्रा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें: Halloween Party: मृत आत्माओं को खुश करने के लिए क्यों पहनते हैं भूत की पोशाकें