पीएम मोदी का अयोध्या दौरा कल
दीपोत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल
17 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे
यूपी डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या आएंगे। पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए हैं। रामकथा पार्क में आयोजित किए जा रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मेहमानों, राजनयिकों, केंद्रीय मंत्रियों और मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी के अयोध्या में चार घंटे से अधिक समय बिताने की उम्मीद भी जताई जा रही है। कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए एसपीजी की एक टीम पहले ही अयोध्या पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ें: Air Pollution in Delhi: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा होने लगी जहरीली, वायु गुणवत्ता सूचकांक 262
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार बज कर 40 मिनट पर साकेत महाविद्यालय परिसर में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से कार्यक्रम स्थल जाने वाले मार्गो पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान पूरा इलाका दूसरे वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पीएम भगवान रामलला विराजमान की पूजा करेंगे, इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद पीएम रामकथा पार्क पहुंच कर भगवान राम के राज्याभिषेक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी सरयू नदी के न्यू घाट पर आरती देखेंगे, जिसके बाद प्रधानमंत्री द्वारा भव्य दीपोत्सव समारोह की शुरुआत की जाएगी।
अयोध्या में इस बार एक नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया इस बार दीपोत्सव पर 17 लाख मिट्टी के दीपक जलाए जाएंगे। वहीं पीएम मोदी के अयोध्या दौरे और दीपोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार देर रात समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री समेत अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। बैठक में उच्च अधिकारी उपस्थित रहे, जबकि अयोध्या जिला प्रशासन के अधिकारियों ने वर्चुअली भाग लिया।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच