गश्त कर रहे सीओ मांट की कार को ट्रक ने रौंदा
कार चालक की मौत
सीओ मांट नीलेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल
यूपी डेस्क: आए दिन यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे होते रहते हैं। वहीं, रात्रि को गश्त कर रहे सीओ मांट की कार को कोतवाली सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 90 पर यू टर्न लेते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें कार कालाबाजी खाती हुई पलट गई। इस हादसे में मौके पर सीओ कार चालक 40 वर्षीय विपिन कुमार निवासी जसराना की मौके पर ही मौत हो गई एवं सीओ मांट नीलेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर मांट, सुरीर,नौहझील का पुलिस बल भेजा और घायल सीओ को सिटी अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक को मौके से बरामद कर लिया गया है एवं गाड़ी चालक की मौत हो जाने के वाद पुलिस विभाग में मातम छाया हुआ है।
प्राइवेट कार से गश्त कर रहे थे सीओ
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो बताया सीओ मांट नीलेश मिश्रा प्राइवेट कार से चालक के साथ गश्त कर रहे थे तभी हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरीर क्षेत्र में माइल स्टोन 90 पर हुए सीओ की कार हादसे में सीओ की प्राइवेट कार के परखच्चे उड़ गये हैं। वहीं सीओ मांट नीलेश मिश्रा की हालत नाजुक बनी हुई।
ट्रक चालक फरार: थाना प्रभारी
घटना के संबंध में थाना सुरीर प्रभारी अमर सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान हुए हादसे में पुलिस के चालक की मौत हो गई, जबकि सीओ घायल हैं। ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद से ही फरार है, जिसकी तलाश जारी है।