ढाई फीट का चर्चित अजीम अब बनेगा दूल्हा
शादी के लिए नेताओं, अधिकारियों से की थी गुजारिश
सीएम योगी पीएम को देंगे शादी का कार्ड
यूपी डेस्क: शामली के अजीम मंसूरी का शादी का इंतजार खत्म हो गया है 7 नवंबर को अजीम मंसूरी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। कैराना के ढाई फुट के अजीम मंसूरी अपनी शादी के लिए कैराना कोतवाल से थाने में तहरीर देकर गुहार लगा रहे थे कि साहब मेरी शादी घरवाले नहीं करते हैं। आप मेरी शादी करवा दीजिए लेकिन अल्लाह ने अजीम मंसूरी की सुन ली और अजीम मंसूरी शादी का इंतजार खत्म हुआ। 7 नवंबर 2022 को अजीम मंसूरी शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अजीम मंसूरी ने अपनी शादी की तैयारियां शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में शहबाज शरीफ की पार्टी को बड़ा झटका, इमरान खान की PTI की बंपर जीत
अजीम मंसूरी अपनी शेरवानी का नाप देने के लिए शामली के एक टेलर के पास पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपना शेरवानी का नाप दिया और फिर एक अच्छी सी शेरवानी बनवाने के लिए टेलर से कहा कि 7 नवंबर को मेरी शादी है और मेरी अच्छी सी शेरवानी बना दीजिए। बता दें, अजीम मंसूरी शामली जनपद के कस्बा कैराना का रहने वाला है। पिछले कई सालों से अपनी शादी को लेकर नेताओं व अधिकारियों के चक्कर लगा रहा था। अजीम मंसूरी का कहना था कि उसके माता पिता छोटा कद होने की वजह से उसकी शादी नहीं कर पा रहे हैं। अजीम मंसूरी ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादव से मिलकर भी अपनी शादी की गुहार लगाई थी।
हापुड़ से एक रिश्ता अजीम मंसूरी के घर पहुंचा था। रिश्ते को लेकर अजीम मंसूरी व उसके परिजन काफी खुश हैं, क्योंकि हापुड़ जिले से आया रिश्ता अजीम मंसूरी के लिए बिल्कुल सही था। अजीम मंसूरी की होने वाली पत्नी बुशरा की हाइट 2 फीट है, जिसके बाद अब अजीम मंसूरी की शादी की डेट फिक्स हो गई है। 7 नवंबर को अजीम मंसूरी दूल्हा बनेगा और अपनी जीवनसंगिनी को लेने के लिए हापुड़ के लिए रवाना होगा। अजीम मंसूरी का कहना है कि वह अपनी शादी का कार्ड अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी शादी में निमंत्रण दूंगा और उनसे गुजारिश करूंगा कि वह भी मेरी शादी में जरूर आए। शादी की तारीख तय होने के बाद से अजीम की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
यह भी पढ़ें: UP News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का नाम मुलायम सिंह के नाम पर रखने की उठी मांग, सपा नेता ने सीएम योगी के नाम लिखा पत्र