Breaking News

UP news: कानपुर के पनकी में दर्दनाक हादसा, दाल मिल में टैंक फटने से दो मजदूरों की मौत

  • पनकी में दाल मिल का स्टोर टैंक फटा

  • काम कर रहे दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

  • हादसे के बाद से फैक्ट्री मालिक फरार

यूपी डेस्क: कानपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पनकी में दाल मिल में टैंक फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें कि मिल का ठेकेदार बुधवार को हमीरपुर के लालपुर कांधा गांव निवासी 24 वर्षीय रिंकू यादव व बलवीर को मजदूरी के लिए लाया था। गुरुवार को दोनों मजदूर स्टोर टैंक से माल निकाल रहे थे। तभी अचानक तेज धमाके के साथ स्टोर टैंक के फट जाने से दोनों मजदूर उसके चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 को मिली मंजूरी

मामला कानपुर के पनकी साइड 3 स्थित बुंदेलखंड एग्रो दाल मिल का है। जहां टैंक फटने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। मिल के मालिक ने परिजनों से मामले को दबाने की कोशिश की। इसी दौरान एक लेबर ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन दोनों को हैलट अस्पताल लेकर गई। यहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर ही दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक ताला लगाकर मौके से भाग निकला।

वहीं हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर हंगामा किया और सूचना पर पनकी पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। मालिक की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है। एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला ने बताया कि फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मृतक के परिजनों और मजदूरों ने फैक्ट्री मालिक पर मानक के विपरीत बॉयलर लगाने से मौत का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: UP news: बरेली में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, हादसे में दो की मौत, कई घायल

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …