Breaking News

UP news: बरेली में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, हादसे में दो की मौत, कई घायल

  • बरेली में दर्दनाक सड़क हादसा

  • अनियंत्रित कार ने लोगों को रौंदा

  • हादसे में दो की मौत, कई घायल

यूपी डेस्क: बरेली के बहेड़ी के गुड़वारा गांव गुरूवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज गति से जा रही स्विफ्ट कार अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते कार ने सड़क सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा चढ़ी और पास में ही एक दीवार से टकरा गई। इस घटना में जहां दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने कार चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: PM Modi Himachal Visit: पीएम मोदी ने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ऊना रैली में गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे

बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव गुडवारा में आज सुबह तड़के हुई सड़क दुर्घटना में गांव में ही रहने वाले 30 वर्षीय प्रेम पुत्र जागन लाल और 28 वर्षीय कमल पुत्र छोटेलाल की मौत हो गई। जबकि गांव में ही रहने वाला राजेंद्र व दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके साथ ही कार ड्राइवर भी घायल है। जिसमें राजेंद्र व दिल्लीधर की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों बरेली के राधिका अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। इधर प्रवीण व कार ड्राइवर दोनों नवोदय अस्पताल में भर्ती हैं। बहेड़ी इंस्पेक्टर श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक कार उत्तराखंड नंबर की है। कार नंबर यूके 06 बीडी 2985 के आधार पर चालक के बारे में जानकारी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह सात बजे की हैं। पुलिस के मुताबिक, कार गली से निकली ही थी कि अनियंत्रित हो गई। जिससे सभी चपेट में आ गए और हादसा हो गया। कार में कार चालक समेत दो अन्य लोग भी थे। जो बाल-बाल बच गए। घटना जिस समय घटी उस समय मरने वाले दोनों लोग दुकान के सामने रूके थे। जो बाइक पर बैठकर बाते कर रहे थे। इसके अलावा अन्य घायल भी दुकान के सामने ही बैठे थे। लोगों के अनुसार पलक झपकते ही हादसा हुआ और दोनों की मोत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हैं।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी बाढ़ प्रभावित जिलों का करेंगे दौरा, पीड़ितों से मुलाकात कर देंगे राहत सामग्री

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …