Breaking News

PM Modi Himachal Visit: पीएम मोदी ने ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ऊना रैली में गिनाए डबल इंजन सरकार के फायदे

  • ऊना से चली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

  • पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

  • पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा से दिल्ली के बीच चलेगी। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम पहुंचे। यहां से उन्होंने हरोली में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी, जिसे 1900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 1405 एकड़ भूमि में बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP News: सीएम योगी बाढ़ प्रभावित जिलों का करेंगे दौरा, पीड़ितों से मुलाकात कर देंगे राहत सामग्री

इसके 3 वर्ष में बनकर पूरा होने की संभावना है। पार्क एपीआई आयात पर निर्भरता को कम करने में मदद करेगा। इसमें करीब 10,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित होने की उम्मीद है। यह बल्क ड्रग पार्क 23,000 से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करेगा। केंद्र इस ड्रग पार्क को विकसित करने के लिए हिमाचल प्रदेश को 1100 करोड़ रुपए का सहयोग देगा। यह क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने ऊना के सलोह में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का भी लोकार्पण किया। इसकी आधारशिला उन्होंने ही 2017 में रखी थी, वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने ऊना में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हिमाचल से चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में इतने बड़े-बड़े शहर हैं लेकिन चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हिमाचल को मिली। पीएम मोदी ने इस मौके पर हिमाचल की पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक यहां सरकारें चलाईं, उन्हें हिमाचल के लोगों की तकलीफों से फर्क ही नहीं पड़ा। जो सुविधाएं हिमाचल को पिछली सदी में ही मिल जानी चाहिए थीं वो नहीं मिलीं। पीएम मोदी ने कहा कि हम 20वीं सदी की सुविधाएं भी लाएंगे और 21वीं सदी की आधुनिकता से भी जोड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: Hijab Case: कर्नाटक हिजाब मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, जानें कब से शुरू हुआ था ये विवाद

About Ravi Prakash

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …