Breaking News

UP News: फिरोजाबाद में दो मंजिला मकान गिरा, हादसे में महिला की मौत, आठ लोग घायल

  • फिरोजाबाद में बड़ा हादसा

  • दो मंजिला मकान हुआ जमीदोंज

  • एक की मौत, आठ लोग घायल

यूपी डेस्क: फिरोजाबाद में आज सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां एक दो मंजिला मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि बच्चों समेत आठ घायल हो गए हैं। वहीं हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। हादसे की सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को भी दी गई। लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए भेजा। जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Ghaziabad Gangrape Case: गाजियाबाद में दो दिनों तक 5 युवकों ने किया गैंगरेप, युवती के प्राइवेट पार्ट में घुसाई रॉड

मामला थाना जसराना के गांव नगला नथुआ का है। जहां में शीशराम पुत्र बचन लाल का परिवार रोजाना की तरह अपने मकान में सो रहा था। बुधवार की सुबह 4 बजे तेज आवाज के साथ अचानक मकान गिर गया। मकान गिरने से मकान के अंदर सो रहे परिजन मलबे में दब गए। धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना पाते ही एसडीएम, सीओ पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

यहां से संगीता पत्नी अजय कुमार और रुबी पत्नी ऋषि कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां रूबी की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में शीशराम पुत्र बच्चन लाल (65), श्यामवीर पुत्र बच्चन लाल (60), केशवती पुत्री शीशराम (18), संगीता पत्नी अजय कुमार (28), प्रतीक पुत्र अजय कुमार (3), रितिक पुत्र अजयपाल (2), प्रिया पुत्री रिषी कुमार (6 माह) घायल हुए हैं। एसडीएम विवेक राजपूत ने कहा कि दो मंजिला मकान गिरने से नौ लोग घायल हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मकान के भीतर बरसात का पानी भरा था। इसी वजह से लग रहा है कि नींव धंस जाने के कारण यह मकान गिरा है।

यह भी पढ़ें: UP News: अमरोहा में एसडीएम की गाड़ी का 26500 रुपए का कटा चालान, इनोवा गाड़ी पर लगी थी बलेनो कार की नंबर प्लेट

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …