Breaking News

यूपी लोक सेवा आयोग का बड़ा फैसला, PCS भर्ती के इंटरव्यू बोर्ड में किया बदलाव

  • पीसीएस भर्ती के इंटरव्यू बोर्ड में बड़ा बदलाव

  • क्लास वन के अधिकारियों को किया जाएगा आमंत्रित

  • विशेषज्ञों के आने से चयन प्रक्रिया होगी बेहतर

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। पहले पीसीएस भर्ती के इंटरव्यू बोर्ड में केवल सब्जेक्ट के एक्सपर्ट्स और बड़े संस्थानों के प्रोफेसर इंटरव्यू पैनल में होते थे, मगर अब नया बदलाव यह है कि अब इंटरव्यू बोर्ड में रिटायर्ड जज, ब्रिगेडियर और वैज्ञानिक आदि भी शामिल होंगे। दरअसल, इस बदलाव को लेकर यूपी लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत की ओर से यह जानकारी दी गई है। आयोग के इंटरव्यू बोर्ड में बदलाव के मुताबिक, पहले की प्रक्रिया में पहले विषय विशेषज्ञ व बड़े संस्थानों के प्रोफेसर इंटरव्यू पैनल में होते थे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का किया शुभारंभ, कहा- मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम किया

इसके साथ कार्यरत व पूर्व आईएएस व आईपीएस अधिकारी को बुलाया जाता था। मगर अब इंटरव्यू बोर्ड में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, पूर्व न्यायाधीशों को बुलाया जाएगा। इतना ही नहीं, इंटरव्यू बोर्ड में सेना के ब्रिगेडियर से ऊपर के अधिकारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक और केंद्र सरकार के क्लास वन अधिकारी भी बुलाए जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि इंटरव्यू बोर्ड में विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञों के आने से चयन प्रक्रिया को और बेहतर बनाया जा सकता है। हालांकि, PCS-J के चयन में आयोग हाईकोर्ट के कार्यरत जजों को पहले ही बुलाता रहा है।

इंटरव्यू पैनल में दूसरे विशेषज्ञों को शामिल करने से जहां कैंडिडेट्स की शिकायत का समाधान होगा। वहीं इंटरव्यू की प्रक्रिया और पारदर्शी भी होगी। बता दें कि इस बार यूपी पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 12 जून को 28 जिलों में किया गया था। इस परीक्षा का आयोजन 250 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इसके लिए 6 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

यह भी पढ़ें: Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 300 पॉइंट टूटकर 54200 पर पहुंचा, निफ्टी में कमजोर

About Ravi Prakash

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …