Breaking News

UP: अब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलने पर होगी कड़ी कार्रवाई !

  • सीएम योगी ने पुलिस को दिए लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना
  • अब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलने पर होगी सख्त कार्रवाई 
  • महिलाओं का उत्पीड़न  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-सीएम योगी

यूपी डेस्क:  यूपी में अब लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म बदलने पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में लव जेहाद की घटनाएं रोकने को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहचान छिपाकर बहलाने-फुसलाने या ब्लैकमेल करके धर्मांतरण कराने की कोशिशों पर सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं का उत्पीड़न या उनके साथ हिंसा की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने हाल के दिनों में सामने आई महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर नाराजगी जताई। इस दौरान मेरठ, कानपुर और लखीमपुर खीरी में धोखे से लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने की घटनाओं की भी समीक्षा की गई। इसमें लखीमपुर खीरी व मेरठ में लड़कियों की हत्या भी कर दी गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं रोकने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई जाए। ऐसी सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी व डीजीपी एचसी अवस्थी समेत अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।

 

 

About News Desk

Check Also

मौसम के बदलते मिजाज से फसलों को नुकसान, तीन दिनों तक आंधी और ओलावृष्टि रहने की संभावना

यूपी में मौसम का मिजाज बदला हुआ है राज्यों में बादल गरज के साथ थोड़ी …