Breaking News

UP Weather: यूपी के 56 जिलों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

  • यूपी के 56 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी

  • मध्य और पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

  • उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी शनिवार को हुई भारी बारिश

यूपी डेस्क: देश में बारिश ने कहर बरपाया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी शनिवार को भारी बारिश हुई है, लेकिन राज्य के अब भी कुछ ऐसे जिले हैं, जहां पर लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के 56 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Parts of Uttar Pradesh receive light to moderate rains | India News – India  TV

इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने यूपी के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर शहर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, नोएडा, बुलंदरशहर, अलीगढ़, मथुरा, हथरस, कासगंज, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मौनपुरी, एटा, औरैया, अमरोहा, फिरोजाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, अमरोहा, झांसी और ललीतपुर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

44 dead after heavy rain in UP, downpour likely to continue for 2 days

मध्य और पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
देश के कई राज्यों में आने वाले दिनों में भी मौसम खराब रहने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा कि इस दौरान अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मध्य और पश्चिम भारत के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा में अच्छी बारिश हो सकती है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका भी जताई गई है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी आज बारिश की संभावना है। कर्नाटक में 8 अगस्त तक भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Pre Monsoon Showers Brings Relief In UP Weather | UP में Pre-Monsoon से  मौसम हुआ सुहावना, कई जिलों में हो रही बारिश

इन राज्यों में भारी बारिश
अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश, पूर्वी गुजरात, राजस्थान, तटीय कर्नाटक, विदर्भ, मराठवाड़ा और कोंकण व गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, शेष उत्तर पूर्व भारत, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …