Breaking News

बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने मचाया कहर, छपरा के बाद वैशाली में हुई लोगों की मौत

  • बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने मचाया कहर 

  • वैशाली जिले में शराब पीने से 4 लोगों की मौत

  • छपरा में जहरीली शराब पीने से गई थी 13 लोगों की जान

नेशनल डेस्क: बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर मचाया है। हाल ही में छपरा में जहरीली शराब पीने से करीब 13 लोगों की जान चली गई। अभी ये मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब वैशाली जिले में शराब पीने से मौत की खबर है। जिले के सहदेई में 4 लोगों जान चली गई। चार लोगों की मौत की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

6 died due to drinking spurious liquor in Saran the administration kept  silent | सारण में जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, प्रशासन ने साधी चुप्पी|  Hindi News, Bihar

डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष दल बल के साथ पहले महुआ के भदवास पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। वहीं राजापाकर के मुन्ना राय के शव का पोस्टमार्टम कराने के दौरान परिजनों ने पुलिस के साथ जम कर बहस की। बाद में नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारण होगा स्पष्ट: एसपी
जिन जिन स्थानों पर संदिग्ध परिस्थिति में मौत की बात सामने आई है, वहां-वहां एएलटीएफ और मद्य निषेध की टीम भी पहुंची और शराब तस्करों की खोज में जुट गई है। इस संबंध में एसपी मनीष ने बताया कि संदिग्ध रुप से मृत तीन लोगों के शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है।

Five died due to drinking poisonous liquor more than 24 sick angry people  surrounded police post - जहरीली शराब पीने से 10 की मौत, 24 से ज्यादा बीमार,  आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी घेरी

सभी पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। एसपी ने आम लोगों से अपील भी कि अगर किसी की तबियत खराब है या कोई लक्षण दिखाई देता है तो निसंकोच अपना इलाज कराएं।

जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक, शादी में छलकाया था  जाम

छपरा में अब तक 13 लोगों की जा चुकी है जान
वहीं, छपरा में जहरीली शराब के चलते पिछले पांच दिनों के भीतर 13 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। डीएम ने भी माना कि प्रारंभिक जांच में शराब पीने से मौत होने की आशंका है। 20 अन्य लोग भी शराब पीने के बाद बीमार पड़े, इनमें से 15 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। इनका इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है।

About News Desk

Check Also

Bihar Diwas 2023: आज 110 साल का हुआ बिहार

आज 110 साल का हुआ आज बिहार 1912 में बांग्लादेश से अलग हुआ था बिहार  …