Breaking News

UPSSSC PET 2022: यूपी पीईटी 2022 में साल्वर गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

  • यूपी पीईटी 2022 में साल्वर गिरोह का पर्दाफाश

  • यूपी एसटीएफ ने पकड़े 8 सदस्य

  • दो पालियों में आयोजित हुई थी यूपी पीईटी की परीक्षा

यूपी न्यूज: यूपीएसएसएससी की यूपी पीईटी परीक्षा में साल्वर गैंग गिरोब के 8 सदस्यों को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पकड़ा है। इनमें सर्वाधिक चार लोग शामली से पकड़े गए हैं। इन सभी ने 20-20 हजार रुपया में परीक्षा में पास कराने की गारंटी ली थी। आपको बता दें कि यूपी पीईटी की परीक्षा आज शनिवार को पहले दिन सम्पन्न हो गई। प्रदेश के सभी जिलों में दो पालियों में आयोजित की जा रही इस परीक्षा में बचे अभ्यर्थी रविवार को परीक्षा देंगे।

वाराणसी और जौनपुर से पकड़े 2 साल्वर
पूर्वांचल के वाराणसी और जौनपुर में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर पीईटी में शामिल दो साल्वर पकड़े गए। यहां एसटीएफ की टीम ने वाराणसी के रामेश्वर में श्री युगल बिहारी इंटर कालेज में बिहार के सुपौल जिले के छातापुर क्षेत्र के मुस्सलाहपुर निवासी साल्वर चंदन महतो को गिरफ्तार किया। वह रणजीत कुमार सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह बलिया के नेमा के टोला, सिवान कलां का रहने वाला है। जंसा थाना प्रभारी चंद्रदीप ने बताया कि एसटीएफ ने गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की। गिरफ्तार चंदन महतो से पूछताछ की जा रही है।

वहीं, जौनपुर के गौराबादशाहपुर के ग्रामोदय इंटर कालेज में पीईटी के लिए बने केन्द्र में प्रथम पाली में साल्वर सिद्धार्थ शंकर दुबे पकड़ा गया। राजा हाता, नवादा, आरा-भोजपुर (बिहार) निवासी सिद्धार्थ से पुलिस ने पूछताछ की। एसटीएफ की टीम उसे अपने साथ ले गई। वह खुचावां-सकलडीहा, चंदौली निवासी बाबू कुंवर भारती के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस बाबू कुंवर भारती की तलाश में जुट गई है।

उन्नाव और शामली से पकड़ा एक साल्वर
उन्नाव में शनिवार को पहली पाली में आरंभ हुई परीक्षा में आदर्श विद्या मंदिर गीतापुरम में एसटीएफ लखनऊ की टीम ने छात्र की जगह परीक्षा दे रहे साल्वर को दबोच लिया और अपने साथ लखनऊ लेकर चली गई। वहीं, शामली में पीईटी 2022 परीक्षा के दौरान चार साल्वर पकड़े गए। इनमें दो आरोपित बिहार के हैं। यहां परीक्षा के दौरान देशभक्त इंटर कालेज परीक्षा केन्द्र से दो साल्वर रोहित कुमार और अमित कुमार पकड़े गए।

दोनों पालियों में इतने परीक्षार्थियों ने दी परिक्षा
शनिवार को उत्तर प्रदेश पीईटी -2022 की पहली पाली में 75 जिलों के 1899 केन्द्र पर छह लाख, 17,967 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं, दूसरी पाली में 75 जिलों के 1899 केन्द्र पर 67 प्रतिशत अभ्यर्थी ने परीक्षा दी। इसमें छह लाख, 31,251 परीक्षार्थी ही केन्द्र में पहुंचे।

About News Desk

Check Also

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन, ब्लैक लिस्टेड करने के नोटिस

मंत्री के सख्त रुख से एक्शन में नपा प्रशासन  कार्यदायी संस्था सीएस कंस्ट्रक्शन को ब्लैक …