हरियाणा परिवहन निगम के दोनों कर्मियों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार
हरियाणा परिवहन के दोनों कर्मियों ने बचाई थी ऋषभ पंत की जान
26 जनवरी को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार
नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जान बचाने वाले हरियाणा परिवहन निगम के ड्राइवर और कंडक्टर को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार 26 जनवरी को सम्मानित करेगी।
आपको बता दें कि ऋषभ पंत का शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 की सुबह भीषण कार एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे के तुरंत बाद उन्हें हरियाणा रोडवेड के ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा दिल्ली देहरादून रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
U’khand govt to honour Haryana Roadways staff who saved Rishabh Pant’s life: Dhami
Read @ANI Story |https://t.co/VanMMw0H2l#RishabhPant #HaryanaRoadways #IndianCricketTeam #PushkarSinghDhami pic.twitter.com/3G4aqK9Wpm
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2023
हरियाणा रोडवेज के कर्मियों ने बचाई जान
इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत की कार जलकर पूरी तरह खाक हो गई थी। हादसे में ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आई थी। लेकिन उनकी जान किसी तरह बच पाई। ऋषभ पंत के साथ हुए इस हादसे में उनकी जान बचाने में हरियाणा रोडवेड के ड्राइवर और कंडक्टर का हाथ रहा। जिस वक्त पंत की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई उसी वक्त हरिद्वार से पानीपत जा रही एक बस के ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद दोनों ने जाकर पंत को गाड़ी से बाहर निकालने में मदद की।
भारत क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर भीषण एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में क्रिकेटर की कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और जिसमें बहुत चोट आई। आपको बता दें, ऋषभ पंत रूड़की स्थित अपने घर जा रहे थे और झपकी लगने के कारण उनके साथ यह हादसा हो गया। उन्हें दुर्घटना के बाद स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उनके सिर, पीठ और पैरों में चोट आई हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।