Breaking News

Vaishali Takkar Last Wish: जानें क्या थी वैशाली ठक्कर की आखिरी इच्छा

  • वैशाली ठक्कर सुसाइड केस में बड़ा अपडेट

  • वैशाली ठक्कर के परिवार ने डोनेट की आंखें

  • एक्ट्रेस को अपनी आंखों से था बेहद प्यार

Vaishali Takkar Last Wish: ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने 16 अक्टूबर को सुसाइड कर लिया था। इंदौर स्थित घर में वह लटकी हुई पाई गई थीं। पुलिस ने उनके रूम से एक डायरी और सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें उन्होंने राहुल नवलानी और उनकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए थे। बताया था कि वह और उसकी पत्नी दिशा ने दो साल तक उनको काफी परेशान किया, जिस कारण वह ये बड़ा कदम उठा रही हैं। अब इस मामले में ये अपडेट है कि परिवार ने अंतिम संस्कार के पहले उनकी आंखें दान की है।

वैशाली ठक्कर के कजिन ने मीडिया रिपोर्ट में बताया की वैशाली अपनी आंखों से बेहद प्यार करती थीं और वह कहती भी थीं कि वह मरने के बाद अपनी आंखे डोनेट करेंगी। उन्होंने ये बातें अपनी मां को भी कही थीं। परिवार ने अंतिम संस्कार से पहले रविवार 16 अक्टूबर को उनकी आंखें डिस्ट्रिक्ट हेल्थ अथॉरिटीज को दान कर दी हैं, जिससे कोई भी उन खूबसूरत आंखों से इस दुनिया को देख सके।’

इन टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं वैशाली

वैशाली ठक्कर ने ‘ससुराल सिमर का’ में अंजलि भारद्वाज का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह सुपर सिस्टर्स में शिवानी शर्मा, विश या अमृत: सितारा में नेत्रा सिंह राठौर और मनमोहिनी 2 में अनन्या मिश्रा के कैरेक्टर में दिखाई दी थीं। वैशाली ने स्टार प्लस के पॉप्युलर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से डेब्यू किया था। पिछले साल 2021 में वह दंगल टीवी के एक शो में भी नजर आ रही थीं।

सालभर पहले वैशाली की टूटी थी शादी

बता दें कि वैशाली ठक्कर की अप्रैल, 2021 में केन्या के डेंटल सर्जन से सगाई हुई थी। जून में शादी होने वाली थी। इसकी तैयारियां भी चल रही थीं लेकिन इस बीच उनके पड़ोसी राहुल नवलानी ने मंगेतर डॉ. अभिनंदन को एक्ट्रेस की कुछ ऐसी फोटोज और वीडियोज भेजे और शादी न करने की धमकी दी, जिससे यह शादी टूट गई। हालांकि एक्ट्रेस ने इसका कारण मीडिया में कोरोना महामारी बताया था। कहा था कि सभी की जानें जा रही हैं, ऐसे में वह खुशियां नहीं मना सकती हैं। इस दौरान उन्होंने बढ़-चढ़कर लोगों की खासा मदद की थी। जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराया था।

About Ragini Sinha

Check Also

बीजेपी सांसद किरण खेर के खिलाफ आप और कांग्रेस ने खोला मोर्चा, किया था ‘जूते मारने’ की टिप्पणी

बीजेपी सांसद किरण खेर की ‘जूते मारने’ वाली टिप्पणी पर बवाल किरण खेर के खिलाफ …