Breaking News

Vijay Diwas: विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि, जानें क्या है इसका इतिहास

  • विजय दिवस की 52वीं वर्षगांठ

  • वर्ष 1971 में पाकिस्तान पर भारत की दर्ज की थी जीत

  • पीएम मोदी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

नेशनल डेस्क: हर साल आज के दिन यानी 16 दिसम्बर 1971  को युद्ध में पाकिस्तान पर भारत ने जीत दर्ज की थी। इसी जीत के अवसर पर विजय दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 1971 में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 52वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है।

इस अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके सैनिकों श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि विजय दिवस पर मैं उन सभी बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने 1971 के युद्ध में भारत को एक असाधारण जीत सुनिश्चित की। देश को सुरक्षित और सुरक्षित रखने में उनकी भूमिका के लिए हमारा राष्ट्र हमेशा सशस्त्र बलों का ऋणी रहेगा।

vijay diwas 2020 date why is celebrated on 16th december know the history  about bangladesh and pakistan war बांग्लादेश का जन्म और पाकिस्तान की हार,  जानिए 16 दिसंबर 1971 का गौरवशाली इतिहास -

इस दिन भारत ऐतिहासिक युद्ध में जीत हासिल करने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देकर इस दिन को मनाता है जिसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। ये युद्ध 3 दिसंबर को शुरू हुआ था, जब पाकिस्तानी वायु सेना ने ऑपरेशन चंगेज खान के तहत मुक्ति बाहिनी को भारत के समर्थन के कारण 11 भारतीय एयरबेस पर हमला किया।

Vijay Diwas: जब जनरल नियाजी और 93000 पाकिस्तानी जवानों ने डाले हथियार,  सिर्फ 13 दिन चली थी ये जंग - Vijay Diwas On 16 December 1971 93000  Pakistanis had surrendered know interesting facts ...

क्या है इतिहास?
भारत-पाकिस्तान युद्ध 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुआ। ये युद्ध 13 दिनों तक जारी रहा था। इंदिरा गांधी के शासनकाल के दौरान युद्ध जारी रहा और 16 दिसंबर को समाप्त हो गया। पाकिस्तान के 93,000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसका नतीजा ये हुआ था कि दुनिया का नक्शा ही बदल गया और नए देश बांग्लादेश का उदय हुआ।

उस दौरान, भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने स्वतंत्रता की लड़ाई में बांग्लादेश का समर्थन किया था। लेकिन 1971 का युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच एक सैन्य संघर्ष था, जिसकी शुरुआत 3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान द्वारा 11 भारतीय वायु सेना स्टेशनों पर हवाई हमले के साथ हुई थी।

About News Desk

Check Also

जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, ‘भाजपा भगाओ देश बचाओ’ का लिया संकल्प

बापू भवन टाउन हॉल में सैकड़ों ने लिया “भाजपा भगाओ देश बचाओ” का संकल्प  यूपी …